Chomu News: घर के बाहर खड़ी पिकअप हुई चोरी, भरा हुआ था 3 लाख का माल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2107203

Chomu News: घर के बाहर खड़ी पिकअप हुई चोरी, भरा हुआ था 3 लाख का माल

Chomu, Rajasthan News: जयपुर जिले के हरमाड़ा थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी पिकअप चोरी का मामला सामने आया है. पिकअप में 3 लाख कीमत का माल लोड कर खड़ा किया गया था.

Chomu News: घर के बाहर खड़ी पिकअप हुई चोरी,  भरा हुआ था 3 लाख का माल

Chomu, Rajasthan News: राजधानी जयपुर जिले के हरमाड़ा थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी पिकअप चोरी का मामला सामने आया है. पिकअप में 3 लाख कीमत का माल लोड कर खड़ा किया गया था. मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर पिकअप को बदमाश चोरी कर ले गए. वही घर के बाहर लगे CCTV फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई. हरमाड़ा थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. 

पुलिस ने बताया कि मालपुरा टोंक निवासी मुनसी मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वह गणेश नगर हरमाड़ा में किराए से रहते हैं. उन्होंने अपनी लोडिंग पिकअप बोलेरो को एक कंपनी में माल सप्लाई में लगा रखा है. 

शुक्रवार को कंपनी से पिकअप में 30 आटा चक्की मशीन कर रखी थी. अगले दिन सप्लाई के लिए जाने के लिए शाम करीब 5 बजे घर के बाहर माल से लोड पिकअप खड़ी कर दी. देर रात चोरों ने पिकअप को निशाना बनाया. मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर बदमाश 3 लाख के माल से भरी पिकअप चोरी कर ले गए. शनिवार सुबह घर के बाहर निकलने पर पिकअप गायब मिली. 

वारदात स्थल के पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली. शनिवार तड़के 4:20 बजे हाथ में थैला लेकर दो बदमाश पैदल-पैदल पिकअप चुराने आए. मास्टर चाबी से पिकअप का लॉक तोड़कर स्टार्ट किया. घर के बाहर पार्किंग से निकाल महज कुछ ही मिनट में पिकअप को चोरी कर ले गए. पीड़ित ने हरमाड़ा थाने में फुटेज के आधार पर पिकअप चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.  

यह भी पढ़ेंः राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, DGP उत्कल रंजन साहू ने जारी किए आदेश

यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं: यमुना के पानी को लेकर हजारों की संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Trending news