Rajasthan Police : राजस्थान पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर है. कार्यवाहक के रूप में पद संभाल रहे सीनियर आईपीएस उत्कल रंजन साहू को स्थाई रूप से डीजीपी बना दिया गया है. इसके साथ ही 10 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को रेंज प्रभारी मनोनीत किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan Police News : राजस्थान पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर है. राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के साथ प्रदेश को पुलिस के रूप में स्थाई नया डीजीपी मिल गया है. कार्यवाहक के रूप में पद संभाल रहे सीनियर आईपीएस उत्कल रंजन साहू को स्थाई रूप से डीजीपी बना दिया गया है.
इसके साथ ही 10 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को रेंज प्रभारी मनोनीत किया गया है. जिलों में कानून एवं व्यवस्था की प्रभारी एडीजी समीक्षा करेंगे. डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने आदेश जारी किए है.
एडीजी सुनील दत्त को जयपुर कमिश्नरेट का प्रभारी बनाया
एडीजी अनिल पालीवाल को जोधपुर कमिश्नरेट व जोधपुर रेंज प्रभारी
एडीजी आनंद श्रीवास्तव को भरतपुर रेंज प्रभारी किया मनोनीत
एडीजी प्रशाखा माथुर को पाली रेंज प्रभारी
एडीजी बिनीता ठाकुर को जयपुर रेंज का प्रभारी
एडीजी सचिन मित्तल को अजमेर रेंज प्रभारी
एडीजी संजीव कुमार नार्जरी को उदयपुर व बांसवाड़ा रेंज प्रभारी
एडीजी हवा सिंह घुमरिया को बीकानेर रेंज प्रभारी
एडीजी एस सेंगाथिर को कोटा रेंज प्रभारी किया मनोनीत
एडीजी बिपिन कुमार पांडेय को सौंपा सीकर रेंज का जिम्मा