बिजली का कनेक्शन नहीं होने के चलते परिवहन विभाग में रोजमर्रा के काम भी ठप हो गए हैं.
Trending Photos
Chomu: राजधानी जयपुर (Jaipur) का चौमूं परिवहन विभाग (Chomu Transport Department) पिछले 10 दिन से अंधेरे में है यानी बिजली का कनेक्शन नहीं होने के चलते परिवहन विभाग में रोजमर्रा के काम भी ठप हो गए हैं. जनरेटर चलाकर दफ्तर में काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सुनो Rajasthan सरकार, Chomu में है अधिकारियों की दरकरार
दरअसल, एक केबल के चक्कर में बिजली का कनेक्शन अटका हुआ है. परिवहन विभाग के जिला परिवहन अधिकारी अनूप सहरिया (Anoop Sahariya) ने बताया कि कार्यालय परिसर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करवाने के लिए विद्युत विभाग (Electricity Department) को लिखा गया था, जिस पर विभाग ने बिजली के ट्रांसफार्मर को तो शिफ्ट कर दिया लेकिन केबिल नहीं होने की बात कहकर कनेक्शन अभी तक शुरू नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- Chomu: बिना अनुमति के ही तोड़ी जा रही सार्वजनिक सड़क, नगर पालिका को भनक तक नहीं
जब शिफ्टिंग के दौरान विद्युत निगम ने परिवहन विभाग (Transport Department) को डिमांड नोटिस दिया था तो उस समय केबिल उपलब्ध करवाने का हवाला नहीं दिया था. अब विद्युत विभाग केबल उपलब्ध करवाने के लिए कह रहा है. ऐसे में एक लंबी प्रक्रिया के बाद ही नई केबिल खरीदी जा सकती है. इसके लिए फिर से वित्तिय अनुमति की फाइल चलेगी.
क्या कहना है विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी का
इधर, विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी केके पारीक (KK Pareek) ने बताया कि कनेक्शन के केबिल उपभोक्ता को ही उपलब्ध करवानी होती है. जब परिवहन विभाग जब केबल उपलब्ध करा देगा तो कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा.
ट्रांसफार्मर तक निगम की तरफ से बिजली सप्लाई चालू है. ऐसे में दोनों विभागों की अपनी-अपनी पीड़ा है लेकिन अब परिवहन विभाग में आने वाला उपभोक्ता परेशान है क्योंकि बिजली नहीं होने से अब रोजमर्रा के काम अटक गए हैं.
Reporter- Pradeep Soni