चूरू जिले में उप चुनाव के चलते आचार संहिता, 10 से 18 नवंबर के बीच जिलों का दौरा करेंगे प्रभारी सचिव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1433132

चूरू जिले में उप चुनाव के चलते आचार संहिता, 10 से 18 नवंबर के बीच जिलों का दौरा करेंगे प्रभारी सचिव

सरकार ने सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को तीन दिन जिलों के दौरे करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी कर सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को निर्देश दिया है कि उन्हें 10 से 18 नवंबर के बीच तीन दिन जिलों में दौरे करने होंगे.

दौरा करेंगे प्रभारी सचिव

Jaipur: सरकार ने सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को तीन दिन जिलों के दौरे करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी कर सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को निर्देश दिया है कि उन्हें 10 से 18 नवंबर के बीच तीन दिन जिलों में दौरे करने होंगे. इस दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभारी सचिव समीक्षा करेंगे. इसके बाद इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी. सरकार ने पहले 10 से 12 नवंबर तक यह दौरे का कार्यक्रम तय किया था, लेकिन बाद में इसमें संशोधन कर दिया है. इसके साथ ही चूरू जिले में चुनावी आचार संहिता के चलते प्रभारी सचिव को दौरे से मुक्त रखा गया है.

प्रभारी सचिवों को तीन दिन जिलों के दौरे करने के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राजस्थान के चुरू जिले के सरदारशहर सहित देश के 5 विधानसभा क्षेत्रों और एक संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा कर दी है. उपचुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आयोग की घोषणा अनुसार उपचुनाव के संबंध में गजट नोटिफिकेशन 10 नवंबर 2022 (गुरुवार) को जारी किया जाएगा. नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर  (गुरुवार) और प्राप्त नामांकन की जांच 18 नवंबर (शुक्रवार) को की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मारवाड़ में चलेगा RLP का तूफान, आधे से ज्यादा सीट होंगी हमारी- हनुमान बेनीवाल

इन पर रहेगी पाबंदी
आचार संहिता के दौरान सार्वजनिक उद्घाटन और शिलान्यास पर पूरी तरीके से बैन रहेगा. किसी भी नए काम या योजना स्वीकृति पर रोक है. सरकार अपनी उपलब्धियों के होर्डिंग्स नहीं लगा सकती.  सरकारी वाहनों में लगे सायरन से निकाल दिए जाते हैं.  सरकार अपनी उपलब्धियों के विज्ञापन मीडिया में नहीं दे सकती है. सोशल मीडिया पर कोई भी उन्मादी पोस्ट आपके लिए घातक साबित हो सकती है. 

Trending news