सीएम अशोक गहलोत का राजस्थान में पैदा किए जा रहे तनाव को लेकर बड़ा बयान आया है. मुख्यमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि राजस्थान में जो तनाव पैदा किया गया, दंगे भड़क सकते थे परन्तु एक मौत नहीं हो पाई
कुछ दुकानें जरूर जली थी
Trending Photos
Udaipur: सीएम अशोक गहलोत का राजस्थान में पैदा किए जा रहे तनाव को लेकर बड़ा बयान आया है. मुख्यमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि राजस्थान में जो तनाव पैदा किया गया, दंगे भड़क सकते थे परन्तु एक मौत नहीं हो पाई
कुछ दुकानें जरूर जली थी. इन्होंने दंगे की योजना खूब बनाई लेकिन हमने इसे विफल किया. अभी भी हम छोड़ेंगे नहीं, राजस्थान में जो घटना हुई है.उसकी जांच चल रही है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि नव संकल्प शिविर बहुत समय पर किया गया है. देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, तनाव का माहौल है, हिंसा का माहौल है. हर धार्मिक जुलूस के वक़्त दंगे भड़क रहे हैं, और जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां ज्यादा भड़कने शुरू हो जाते हैं. हम तो ये कहेंगे कि इसके पीछे RSS, BJP का हाथ है. करौली में मुख्य आरोपी भाजपा का है. राजगढ़ में मंदिर तोड़े गए, वहां भाजपा का बोर्ड, 35 में से 34 पार्षद भाजपा के हैं और बदनाम कांग्रेस को किया गया. जोधपुर में कोई घटना ही नहीं और घटना बना दी गई.
इसके अलावा हम आपको बता दें कि कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के समापन हो गया है. समापन सत्र में सोनिया गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे.गांधी जयंती से इस यात्रा की लॉन्चिंग होगी. कन्याकुमारी से कश्मीर तक होगी 'भारत जोड़ो यात्रा' होगी. हम सभी इस यात्रा में शामिल होंगे. वरिष्ठ लोग युवाओं को इस यात्रा में जोड़ेंगे. मैं भी भी इस यात्रा में शामिल होंउगी. इसके साथ ही सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत के विजन की तारीफ़ भी की.
यह भी पढ़ें- Congress Chintan Shivir: नवसंकल्प शिविर में सोनिया गांधी ने की अशोक गहलोत की तारीफ, जानें क्या कहा