नए जिलों के विवाद पर सीएम ने बुलाई बैठक,जयपुर के नहीं होंगे टुकड़े,जयपुर देहात बनाने पर चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1754728

नए जिलों के विवाद पर सीएम ने बुलाई बैठक,जयपुर के नहीं होंगे टुकड़े,जयपुर देहात बनाने पर चर्चा

CM Ashok Gehlot: चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत कहीं भी किसी तरह की चूक करना चाह रहे हैं. नए जिलों को लेकर चल रहे विवाद को निपटाने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस के विधायक और विधायक प्रत्याशी शामिल हैं.

 

नए जिलों के विवाद पर सीएम ने बुलाई बैठक,जयपुर के नहीं होंगे टुकड़े,जयपुर देहात बनाने पर चर्चा

CM Ashok Gehlot: जिलों के क्षेत्राधिकार का विवाद सरकार के गले में फांस बनने लगा है, जयपुर में सांभर-फुलेरा के लोगों ने सड़क पर आंदोलन छेड़ दिया तो कोटपूतली-बहरोड जिले में शामिल नहीं होने के लेकर ग्रामीणों ने विरोध जता रखा है. लोगों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले के कांग्रेस के विधायकों-विधायक प्रत्याशियों की बैठक बुलाई. बैठक में सीएम ने साफ कहा कि जन भावना का ध्यान रखा जाएगा.

 सभी योजनाएं जन भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है तो जिलों के गठन में भी इसका ध्यान रखा जाएगा. राजधानी जयपुर के टुकड़े नहीं होंगे,अब जयपुर निगम ग्रेटर-हैरिटेज के ढाई वार्डों तथा जयपुर लोकसभा क्षेत्र की सीमा वाला जयपुर जिला रहेगा.

 

बताया जा रहा है, जयपुर देहात नाम से नया जिला बनाने पर चर्चा हुई, लेकिन अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे. सीएम की बैठक से बाहर निकले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व विधायक रफीक खान व अमीन कागजी ने इस मामले पर अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें- Bundi News: बाणगंगा दलेलपुरा में सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन, 50 गांव के लोग में गुस्सा

 

Trending news