Rajasthan: सोमवार को दिल्ली में सीएम गहलोत ने राजस्थान भवन का शिलान्यास किया. इस भवन के शिलान्यास के बाद राजस्थान से आने वाले नेताओं और आगनतुको को पहले से ज्यादा सुविधाएं अब इस भवन में मिलेगी.
Trending Photos
Rajasthan: सोमवार को दिल्ली में सीएम गहलोत ने 25 -30 साल पहले बने राजस्थान भवन को दुबारा से बनाने और उसे नया लुक देने के लिए भवन का शिलान्यास किया. राजस्थान भवन का शिलान्यास करने के बाद सीए मीडिया से रू ब रू हुए .मीडिया से हुई बातचीत में सीएम ने राजस्थान भवन में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया .
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर जारी , इन 13 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
ये मिलेगी सुविधाए
सीएम ने बताया कि पहले भवन में लगभग 50 कमरे जिन्हें बढ़ाकर अब 90 रूम करेंगे. क्येंकि नेताओं के साथ आने वाले ड्राइवर कुक अन्य सहित लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए उन्हें इन परेशानियों से बचाने के लिए इस बार कमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी के साथ इसमें एक रेस्रा भी बनाया जाएगा, जिसमें डायनिंग हॉल भी रहेगा. डयनिंग हॉल राजस्थान के लोगों के लिए होगा तो वहीं इसमें बनने वाला रेस्त्रां दिल्ली वासियों के लिए होगा, जिसमें दिल्ली वासियों को खास राजस्थानी खाने का टेस्ट चखने को मिलेगा. दो बेसमेंट, भूतल और 6 फ्लोर के नवीन राजस्थान हाउस के बेसमेंट भवन में 52 कारों की पार्किंग का प्रावधान रखा गया है. इसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य वी.वी.आई.पी के लिए एक डेडिकेटेड प्रवेश सहित अलग विंग बनाने का प्रावधान किया गया है.
संस्कृति और परंपरा को प्रमुखता से शामिल
इस भवन के निर्माण में राजस्थान शैली के मूल तत्वों और वास्तुकला सामग्री के साथ प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस निर्माण में ग्रीन कॉन्सैप्ट, वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम एवं वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का बखूबी ध्यान रखा जाएगा.
राजस्थान भवन जैसे सरकारी भवनों के लेकर सीएम गहलोत का मानना है कि इन्हें मजबूत करना चाहिए क्योंकि प्रदेश से किसी भी कार्य के लिए आने वाले नेताओं को यही ठहरना होता है. उन्हें हर सुविधा मिलनी चाहिए क्योंकि वह जनता के लिए उनकी समस्या से रूबरू होने आते है. वैसे भी भारतीय सरकार का प्रोटोकॉल है कि जितने भी पॉलिटिकल लीडर है, उन्हें सरकार की तरफ से दिए हुए सर्किंट हाउस और गेस्ट हाउस में रूकना चाहिए. इसलिए इनकी सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखना चाहिए.
भवन की नीव को लेकर सीएम गहलोत ने इसके शुभ होने के संकेत देते हुए कहा है कि हर चीज शुभ होगी भवन का बनना भा और सरकार का वापस आना भी. क्योंकि सीएम गहलोत को लगता है कि जनता का मूढ बदल सकता है. लेकिन परीक्षा के समय किसको ताज पहनाएगी वह वहीं जानेगी.
7,050 वर्ग मीटर का राजकीय गेस्ट हाउस भवन
राजस्थान हाउस लगभग 7,050 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाला राजस्थान हाउस राजस्थान सरकार का एक राजकीय गेस्ट हाउस भवन है. इस गेस्ट हाउस के पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण में राजस्थान की कलात्मक आर्किटेक्चर शैली का खूबसूरत तरीके से समन्वय किया जाएगा.
मोदी और अमित पर साधा निशाना
भवन के शिलान्यास के बीच सीएम ने मोदी और अमित शाह पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि दोनों जिस प्रकार से धनबल का प्रयोग करते है. बड़ी बड़ी रैलिया करते है. उनके पास पैसों की कमी नहीं हैं. सभी पार्टियो के साधने में उन्होंने टाइट कर रखा है. साधन है तो बीजेपी के पास हम उनकी तरह नहीं कर सकते लेकिन हम जनता की बात करते है, हमने 5 साल जनता की बात की है. हमने पानी बिजली और शिक्षा में रिकॉर्ड बनाया है. शिक्षा के क्षेत्र में विल्तार करते हुए हमने IIT, law और पत्रकारिता की यूविर्सिटी बनाई है. स्वास्थ के क्षेत्र में जनता के लिए 25 लाख का बीमा दिया है जो पूरे देश में कही नहीं है. राइट टू हेल्थ लागू किया. इसके अलावा एक लाख नई सड़के राजस्थान में अब तक बन चुकी है. राजनैतिक मुद्दों को दूर कर प्रदेश स्तर के मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कहते है. इसके साथ ही मोदी के अजमेर दौरे को लेकर भी सीएम गहलोत ने कहा कि वह राजस्थान आते रहते है वह किसीभी चुनाव में कही भी कभी भी आ सकते है.
यह भी पढ़ेंः weather Update: नौतपा की गर्मी रही इस बार बेअसर, राजस्थान समेत 7 राज्यों में 31 मई तक बारिश के आसार