मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के खेल और खिलाड़ियों के लिए सौगातों की बरसात कर दी है. यह सब संभव हुआ ओलंपियन, पद्मश्री और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया के प्रयासों से.
Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के खेल और खिलाड़ियों के लिए सौगातों की बरसात कर दी है. यह सब संभव हुआ ओलंपियन, पद्मश्री और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया के प्रयासों से. अब राजस्थान देश के चुनिंदा राज्यों में शुमार हो गया है, जहां ओलंपिक, पैरालंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाड खिलाड़ियों को प्रतिमाह पेंशन की सौगात मिलेगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में विधायकों के सवाल पर कई मंत्री नहीं दे पाए जवाब
इसके साथ ही अर्जुन अवार्डी व द्रोणाचार्य अवार्डी को भी प्रतिमाह पेंशन पाने के हकदार होंगे. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि पिछले पिछले उन्होंने वित्त सचिव अखिल अरोड़ा और खेल सचिव नरेश ठकराल सहित कई अधिकारियों से मुलाकात कर खिलाड़ियों को पेंशन दिये जाने की पैरवी की थी.
साथ ही रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिली और खिलाड़ियों को पेंशन दिये जाने की घोषणा करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए खिलाड़ियों के लिए पेंशन देने की घोषणा कर दी है. इसके तहत जहां ओलंपिक, पैरालंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाड के पदक विजेताओं और अर्जुन व द्रोणाचार्य अवार्डी, जिन्होंने 40 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उन्हें प्रतिमाह 20 हजार रूपये पेंशन मिलेगी.
डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि हरियाणा और उत्तर-प्रदेश आदि प्रदेशों के बाद राजस्थान भी ऐसे राज्यों में शुमार हो गया है, जहां खिलाड़ियों को पेंशन दी जायेगी. इसके अलावा राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउण्ट आबू शिविर के दौरान साहसिक खेलों के लिए माउण्ट आबू शिविर में एडवेंचर स्पोर्ट्स एण्ड ट्रेनिंग माउटेनियरिंग का प्रावधान किये जाने की घोषणा की. साथ ही ग्रामीण खेलों के आयोजन के लिए 50 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की. इन खेलों के जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को पंचायत कंट्रक्शन भर्ती में प्राथमिकता दी जाने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: कलयुगी पुत्र ने पिता के सिर पर मारी शराब की बोतल, सिर में आये 25 टांके
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अन्तराष्ट्रीय स्तर का जिम बनाने की स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है. यह जिम 10 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया जायेगा. यह जिम जयपुर में ही नहीं बल्कि राजस्थान के सभी सातों संभागों में स्थापित की जाएगी. जिस पर कुल 35 करोड़ रूपये की लागत आयेगी.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राजस्थान के खेलों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री ने जयपुर व जोधपुर में आवासीय पैरा खेल अकादमी, टोंक में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम जोधपुर में राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीटयूट व राजस्थान हॉई परफोरमैंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलिटेशन सेन्टर, एसएमएस स्टेडियम व उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव में 15 करोड़ रूपये की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण और राजगढ़ चूरू में कबड्डी अकादमी व श्रीगंगानगर में एथलेटिक्स अकादमी के भवन का निर्माण किये जाने की घोषण की थी.