CM Gehlot ने की हालातों की समीक्षा, कही नो मूवमेंट कैंपेन चलाने की बात
Advertisement

CM Gehlot ने की हालातों की समीक्षा, कही नो मूवमेंट कैंपेन चलाने की बात

राजस्थान (Rajasthan News) में कोरोना संक्रमण रोजाना ये रिकॉर्ड बना रहा है. 

फाइल फोटो

Jaipur : राजस्थान (Rajasthan News) में कोरोना संक्रमण रोजाना ये रिकॉर्ड बना रहा है. प्रदेश में मंगलवार को 12201 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 64 लोगों की मौत दर्ज की गई. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने हालातों की समीक्षा की. निकाय प्रमुखों के साथ चर्चा की और साफ कहा कि अगर जनता ने नियमों का पालन नहीं किया तो कोरोना (Coronavirus) को रोकना बेहद मुश्किल है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Covid-19: Remdesivir की कालाबाजारी, BJP ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने नो मास्क, नो एंट्री के बाद अब नो मूवमेंट कैंपेन (No Movement Campaign) चलाने की बात कही. वहीं, बढ़ते कोरोना केस के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सभी बड़े अस्पताल मरीजों से फुल हो चुके हैं. ऑक्सीजन की कमी भी कई अस्पतालों में देखी जा रही है. 

सरकार (Rajasthan Government News) कह रही है कि संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी. सबसे खास बात ये है कि इतने बेकाबू हालातों के बाद भी जनता मानने को तैयार नहीं है. लगातार सभी जगहों पर लापरवाही जारी है. लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं और कोरोना को न्यौता दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Banswara में बेकाबू हुए कोरोना हालात, एक दिन में आए 120 नए पॉजिटिव मरीज

Trending news