पंचायत चुनाव नतीजों पर CM Gehlot का बड़ा बयान- सुशासन पर जनता की मुहर, 2023 में फिर बनाएंगे सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan980967

पंचायत चुनाव नतीजों पर CM Gehlot का बड़ा बयान- सुशासन पर जनता की मुहर, 2023 में फिर बनाएंगे सरकार

सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा के नेता जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बजाय अनर्गल बयानबाजी करते हैं. 

सीएम अशोक गहलोत.

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) के छह जिलों में हुए पंचायतीराज चुनावों (Panchayatiraj Chunav) के नतीजों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान आया है. सीएम ने कहा कि पिछले एक साल से भाजपा के केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय नेता लगातार मेरे खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. 

भाजपा (BJP) के मुख्यमंत्री पद के छह दावेदारों ने बिना तर्कों एवं तथ्यों के मेरे जाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ बयानबाजी की. मैंने कभी इनका जवाब नहीं दिया लेकिन आज जनता ने मुंहतोड़ जवाब देकर इनका मुंह बन्द कर दिया है. 

यह भी पढे़ं- जिला परिषद में Congress की किरकिरी, लेकिन पंचायत समितियों में बचाई लाज

 

सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा के नेता जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बजाय अनर्गल बयानबाजी करते हैं. भाजपा के नेता समझ नहीं रहे हैं कि उनकी नकारात्मक राजनीति (Negative politics) को जनता ने खारिज कर दिया है. प्रदेश सरकार के कोविड प्रबंधन, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सुशासन का स्वागत किया है. 

यह भी पढे़ं- जिला प्रमुख चुनावों में उलटफेर, गद्दार नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी Congress

 

गहलोत ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद देकर बड़ा जनादेश दिया है और गांवों की सरकार से बीजेपी का सफाया कर दिया है. इन चुनाव परिणामों में किसानों और ग्रामीण जनता का भाजपा के प्रति गुस्सा स्पष्ट तौर पर दिखाई दिया है. इन चुनावों में भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों तक प्रचार किया लेकिन जनता इनके झूठ और दुष्प्रचार में नहीं आई. प्रदेश सरकार के दिए जा रहे सुशासन पर जनता ने मुहर लगाई है और 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने का रास्ता भी जनता ने तय कर दिया है. 

हर चुनाव में जनता ने कांग्रेस का साथ दिया
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को 32 महीने हो गए हैं लेकिन यहां कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और यहां हुए हर चुनाव में जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है. विधानसभा उपचुनाव, नगरीय निकायों पंचायतीराज चुनावों में जनता ने कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया है. भाजपा को स्पष्ट संदेश दिया है कि वो राजस्थान में सरकार में आने के सपने देखना छोड़ दें. राजस्थान की जनता ने प्रदेश सरकार की सभी जनहितकारी योजनाओं को अपना समर्थन दिया है. भाजपा को अहंकार के कारण मुंह की खानी पड़ी है. देश  प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि अब आने वाले हर चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी.

भाजपा कांग्रेस के आधे 25 प्रधान ही बना सकी 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि 4 सितंबर को आए नतीजों में 1564 वॉर्ड में से 670 वॉर्ड्स यानी 42.77% में कांग्रेस, 551 वॉर्ड्स 35.17%  में भाजपा एवं 371 वॉर्ड्स में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की. अधिकांश निर्दलीय भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ही हैं. 78 पंचायत समितियों में से 50 पंचायत समितियों में कांग्रेस के प्रधान बने हैं. भाजपा कांग्रेस के आधे 25 प्रधान ही बना सकी है. इनमें से भी 10 प्रधान महज 1 वोट के अंतर से ही जीते हैं. इसी प्रकार जिला परिषद के 200 वॉर्ड्स में भी कांग्रेस 99 वॉर्ड्स, भाजपा 90 वॉर्ड्स एवं वॉर्ड्स अन्य ने जीते. 6 में से 4 जिला परिषदों में कांग्रेस को बहुमत मिला. कांग्रेस ने 3 जगहों पर अपने जिला प्रमुख बनाए हैं.

बीजेपी ने लिया हॉर्स ट्रेडिंग का सहारा 
गहलोत ने कहा कि कल तक सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगा रही भाजपा ने जयपुर जिला परिषद में हॉर्स ट्रेडिंग का सहारा लेकर अपना जिला प्रमुख बनाया है. यदि कांग्रेस सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भांति सत्ता का दुरुपयोग करती तो ऐसा संभव ही नहीं होता. इस हॉर्स ट्रेडिंग में वही लोग शामिल हैं जो पहले भी राजस्थान में सरकार गिराने का कुप्रयास कर चुके हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की जनता का विशेष आभार व्यक्त किया है. गहलोत ने कहा कि पोस्ट कोविड समस्याओं के कारण वो लम्बे समय से जोधपुर नहीं आ पाए परन्तु जोधपुर की जनता ने अपना पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी को दिया है जिसके कारण जोधपुर में कांग्रेस के जिला प्रमुख एवं 12 पंचायत समितियों में प्रधान बने हैं. गहलोत ने सभी विजयी प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

 

Trending news