जयपुर: ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, NSUI ने दिखाई ताकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1275039

जयपुर: ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, NSUI ने दिखाई ताकत

जयपुर में ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के मामले में जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस का सत्याग्रह किया गया और सुबह 11 बजे से करीब 2 बजे तक किए गए. 

ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह

Jaipur: राजस्थान के जयपुर में ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के मामले में जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस का सत्याग्रह किया गया. सुबह 11 बजे से करीब 2 बजे तक किए गए. इस सत्याग्रह में पीसीसी चीफ सहित कांग्रेस के सभी मंत्री और तमाम दिग्गज मौजूद रहें, लेकिन इन तमाम दिग्गजों के बीच छात्र संगठन एनएसयूआई अपनी ताकत दिखाने में पीछे नहीं रहा.

यह भी पढ़ें- जयपुर: सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में, 36वीं अखिल भारतीय डाक खेल प्रतियोगिता शुरू

साथ ही सुबह से ही एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहें, तो वहीं पूरी सत्याग्रह सभा में जगह-जगह एनएसयूआई के झंडे लहराते हुए नजर आए. आपको बता दें कि वहीं कांग्रेस के सत्याग्रह को बीजेपी ने नौटंकी बताया और नेताओं को बचाने के लिए संवैधानिक एजेंसी पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

Trending news