राजस्थान में आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट, जयपुर में एक दिन में तीन गुना बढ़े केस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1056436

राजस्थान में आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट, जयपुर में एक दिन में तीन गुना बढ़े केस

Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ. प्रदेश में आज 62 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 46 नये संक्रमित मरीज जयपुर में मिले हैं. इसके अलावा अजमेर में 2, बीकानेर में 3, श्रीगंगानगर में 3, जोधपुर में एक, प्रतापगढ़ में 2, सीकर में 2, उदयपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं

फाइल फोटो

Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ. प्रदेश में आज 62 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 46 नये संक्रमित मरीज जयपुर में मिले हैं. इसके अलावा अजमेर में 2, बीकानेर में 3, श्रीगंगानगर में 3, जोधपुर में एक, प्रतापगढ़ में 2, सीकर में 2, उदयपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आज 15 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए हैं.  प्रदेश में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 318 पहुंच गई है.

जयपुर (Jaipur Corona Cases) में 6 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव आए हैं. एक ही दिन में संक्रमित 3 गुना से ज्यादा बढ़ गए. इससे पहले तक औसतन 15 पॉजिटिव आते रहे हैं.  जयपुर सीएमएचओ के मुताबिक सबसे ज्यादा 6 केस वैशाली नगर इलाके में मिले हैं. इसमें 5 केस तो एक ही परिवार से हैं. वैशाली नगर, दुर्गापुरा के अलावा सोडाला में 5, मानसरोवर, मालवीय नगर, सी-स्कीम, अजमेर रोड पर 3-3, गलता गेट, तिलक नगर, लालकोठी में 2-2 और अन्य 10 जगहों पर एक-एक केस मिले हैं.

आपको बता दें कि नए साल में 3 जनवरी से 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. साथ ही हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज भी शुरू की जाने वाली है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को की. पीएम की इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर प्रसन्नता जाहिर की. साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने कई बार पत्र लिखकर पीएम मोदी से इसकी मांग की थी. 

यह भी पढ़ें: REET 2021 में फर्जीवाड़े पर हुई सियासत, नए साल में पद बढ़ाने की मांग मुद्दे को रखेगी जिंदा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज हमारी मांग को स्वीकार कर प्रधानमंत्री जी ने बूस्टर डोज एवं 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा की है. वैक्सीन एवं कोविड प्रोटोकॉल ही कोविड से लड़ने का तरीका है. मेरा विनम्र आग्रह है कि सभी लोग कोविड की गंभीरता समझकर वैक्सीनेशन करवायें और इस छुट्टियों के सीजन में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करे

Trending news