Rajasthan के स्कूली बच्चों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, अभिभावकों ने की स्कूलों को बंद करने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1035341

Rajasthan के स्कूली बच्चों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, अभिभावकों ने की स्कूलों को बंद करने की मांग

स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित आने से शिक्षा विभाग के साथ ही चिकित्सा विभाग की भी चिंता बढ़ गई है.

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया

Jaipur: प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना (Covid) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, और अब स्कूली बच्चों (school children) को भी कोरोना ने अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है. 15 नवम्बर से शत प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोले गए, और उसके बाद से ही स्कूलों में बच्चों के कोरोना संक्रमित आने की संख्या भी बढ़ने लगी. बीते दिनों जयश्री पेड़ीवाल स्कूल (Jayshree Pediwal School) में एक साथ 12 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए तो बीते दिन जयपुर में 6 और स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित आने से शिक्षा विभाग के साथ ही चिकित्सा विभाग की भी चिंता बढ़ गई है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: तापमान में बढ़ोतरी, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

अब तक सिर्फ निजी स्कूलों के छात्र ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे, लेकिन बीते दिन झालाना स्थित एक सरकारी स्कूल (Government school) के भी 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए. स्कूलों में कोरोना का खतरा बढ़ने के साथ ही अब अभिभावकों (parents) ने स्कूलों को बंद करने की मांग तेज कर दी है. मांग को लेकर आज संयुक्त अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Education Minister BD Kalla) को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. 

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग दंपत्ति के साथ लाखों की लूट, मारपीट कर वृद्ध महिला की हत्या

स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता और अनिवार्यता के साथ ऑनलाइन क्लास (Online class) चलाने की मांग रखी, जिसके बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जल्द ही उचित समाधान का आश्वासन दिया. संयुक्त अभिभावक संघ अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि बिना किसी तैयारी के स्कूलों को पूरी तरह से खोला गया, जिसके बाद निजी स्कूलों (Private Schools) ने मनमानी करते हुए ऑनलाइन क्लास भी बंद कर दी है, जिसके बाद अभिभावकों को मजबूरी में अपने बच्चों को स्कूल भेजना पड़ रहा है. इसलिए सरकार (Government) को जल्द फैसला लेते हुए स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जाए. साथ ही ऑनलाइन क्लास फिर से शुरू की जाए. जिससे अभिभावकों को राहत मिल सके, और बच्चे इस गंभीर बीमारी से भी बच सके. 

Trending news