DA Hike : नवरात्र पर राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा, मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1374167

DA Hike : नवरात्र पर राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा, मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी

केंद्र सरकार के ऐलान के बाद राज्य सरकार ने केंद्र की तर्ज पर अपने सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के बढ़ने का तोहफा दिया. 

DA Hike : नवरात्र पर राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा, मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी

DA Hike Latest News: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की खुशखबरी दी गई थी. मोदी कैबिनेट में जुलाई 2022 के लिए महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी और कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा किया. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो गया था.

केंद्र सरकार के ऐलान के बाद राज्य सरकार ने केंद्र की तर्ज पर अपने सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के बढ़ने का तोहफा दिया. राजस्थान सरकार ने भी अपने सरकारी कर्मचारियों को ये खुशखबरी दी और महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफा करने का ऐलान किया.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारियों को नवरात्र पर दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी दी है. राजस्थान सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गयी है. अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से 38 फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा. 

राजस्थान सरकार का कहना है कि इस फैसले से राज्य के लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से फैसला लेने के बाद राजस्थान सरकार ने ये फैसला लिया और  महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा. मूल सैलरी पर अगर कैलकुलेट करें तो-बेसिक सैलरी 20,000 रुपए हो तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में कर्मचारियों के 800 रुपए बढ़ेंगे.

 

 

Trending news