REET भर्ती में पदों को लेकर राजस्थान के लाखों बेरोजगारों की बड़ी मांग, आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1054128

REET भर्ती में पदों को लेकर राजस्थान के लाखों बेरोजगारों की बड़ी मांग, आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी

अध्यापक पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर पिछले करीब दो महीनों से शहीद स्मारक पर धरना जारी है लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने के चलते आखिरकार धरने पर बैठे तीन अभ्यर्थियों ने आज से आमरण अनशन की शुरूआत की. 

अभ्यर्थियों ने आज से आमरण अनशन की शुरूआत की.

Jaipur: रीट (REET) अध्यापक पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर पिछले करीब दो महीनों से शहीद स्मारक पर धरना जारी है लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने के चलते आखिरकार धरने पर बैठे तीन अभ्यर्थियों ने आज से आमरण अनशन की शुरूआत की. साथ हीं, जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आमरण अनशन की चेतावनी भी दे डाली है. 

गौरतलब है कि 26 दिसंबर को आयोजित 31 हजार रीट (REET Exam 2021) अध्यापक पात्रता परीक्षा में करीब 15 लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया लेकिन इस भर्ती की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा साल 2018 में की गई थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद खाली हुए हैं. शिक्षा विभाग के अनुसार वर्तमान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के करीब 50 हजार से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः REET भर्ती में पदों की संख्या को 50 हजार करने की मांग, धरना स्थल पर बच्चों के साथ पहुंची महिलाएं

वहीं, आज से आमरण अनशन पर बैठे छात्रों का कहना है कि शहीद स्मारक (Shaheed Smarak) पर धरना देते हुए दो महीनों से ज्यादा का समय हो गया है. करीब 70 से ज्यादा विधायक पद बढ़ाने को लेकर पत्र लिख चुके हैं, यहां तक की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के सलाहकार भी पद बढ़ाने की मांग को लेकर पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकल पा रहा है. 

ऐसे में सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द पद बढ़ाने का फैसला लिया जाए, जब तक पद नहीं बढ़ाए जाएंगे तब तक आमरण अनशन चलेगा और आने वाले समय में हर जिलों से बेरोजगार धरना स्थल पर पहुंचकर इस आंदोलन को ओर उग्र किया जाएगा. 

Trending news