पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रदेश के करीब 70 से ज्यादा विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को पत्र लिख चुके हैं तो वहीं पिछले करीब दो महीनों से शहीद स्मारक पर रीट अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. इसके साथ ही अब प्रदेशभर के बेरोजगार अपनी इस मांग को लेकर बड़ी संख्या में जयपुर के शहीद स्मारक पर जुटना शुरू हो गए हैं.
Trending Photos
Jaipur: रीट (REET) अध्यापक भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर पिछले करीब दो महीनों से शहीद स्मारक पर धरना चल रहा है. सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए अब आंदोलन से जुड़ी महिलाएं कड़ाके की सर्दी में अपने बच्चों को लेकर धरना स्थल पर पहुंच गई हैं.
पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रदेश के करीब 70 से ज्यादा विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को पत्र लिख चुके हैं तो वहीं पिछले करीब दो महीनों से शहीद स्मारक पर रीट अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. इसके साथ ही अब प्रदेशभर के बेरोजगार अपनी इस मांग को लेकर बड़ी संख्या में जयपुर के शहीद स्मारक पर जुटना शुरू हो गए हैं. कड़ाके की इस सर्दी में महिलाएं अपने बच्चों के साथ धरने पर डट गई हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: REET भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार करने के लिए हुआ यज्ञ, जानिए क्यों?
धरना स्थल पर अपने एक साल के बच्चे के साथ बैठी दौसा (Dausa) निवासी सरिता मीणा का कहना है कि भर्ती की घोषणा हुए करीब 3 साल का समय हो चुका है और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भर्ती में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार है कि पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया जाए. सरकारी नौकरी की आयु सीमा अब निकल रही है इसलिए अब मजबूरी में बच्चों के साथ धरने की राह पर उतरना पड़ रहा है.
पिछले दो महीनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थी भरतपुर निवासी देवेन्द्र का कहना है कि पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. कई बार वार्ता भी हो चुकी है लेकिन कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला है, जब तक सरकार की ओर से पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर लिखित में आश्वासन नहीं मिलता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.