राजस्थान पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नए सिरे जारी करने की मांग,जानें बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1793872

राजस्थान पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नए सिरे जारी करने की मांग,जानें बड़ी वजह

Rajasthan news: राजस्थान पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नए सिरे जारी करने की मांग हो रही है,  लिखित परीक्षा परिणाम में श्रेणीवार कुल 1878 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.आखिर ये मांग क्यों हो रही है, जानें वजह.

 

राजस्थान पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नए सिरे जारी करने की मांग,जानें बड़ी वजह

Rajasthan news: राजस्थान पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2019 में अभ्यर्थियों ने परिणाम रिवाइज करने की मांग की है, 900 पदों के लिए हो रही इस भर्ती के लिए 2 अगस्त 2020 को लिखित परीक्षा हुई थी. इसके बाद 26 नवंबर 2020 को भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. लिखित परीक्षा परिणाम में श्रेणीवार कुल 1878 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.

आरपीएससी ने पशु चिकित्सक रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. जो उम्मीदवार  आरपीएससी रिक्ति 2019 में रुचि रखते हैं, वे आरपीएससी पशु चिकित्सा डॉक्टर आवेदन पत्र की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं. यहां उम्मीदवार पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, वेतन, अधिसूचना और अन्य जानकारी नीचे दी गई है. आरपीएससी वेटरनरी डॉक्टर 900 भर्ती 2019, आरपीएससी अजमेर को वेटरनरी डॉक्टर 900 रिक्ति 2019 के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का आरोप है कि उनके 50 फीसदी से अधिक अंक होने पर भी उन्हें सफल घोषित नहीं किया गया है.जबकि सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के कम होने के बावजूद उन्हें इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है.

अभ्यर्थियों ने इसे आरक्षण नियमों के विपरीत बताया है.अभ्यर्थियों ने आरपीएससी को लेकर यह भी आरोप लगाया है कि किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं किए गए हैं, ऐसे में अभ्यर्थियों ने नए सिरे से परिणाम जारी किए जाने की मांग की है.

 रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

ये भी पढ़ें- राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी का राज़ कब खुलेगा ?

 

Trending news