राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन, रोहित मीणा बोले- पेपर एक के बाद एक लीक हो रहे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1656759

राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन, रोहित मीणा बोले- पेपर एक के बाद एक लीक हो रहे

यूनिवर्सिटी इकाई अध्यक्ष रोहित मीणा ने बताया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा के पेपर एक के बाद एक लीक हो रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन चैन की नींद सो रहा है. यूनिवर्सिटी प्रशासन को नींद से जगाने के लिए आज यह धरना प्रदर्शन किया गया.

राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन, रोहित मीणा बोले- पेपर एक के बाद एक लीक हो रहे

Jaipur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया. यूनिवर्सिटी इकाई अध्यक्ष रोहित मीणा ने बताया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा के पेपर एक के बाद एक लीक हो रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन चैन की नींद सो रहा है. यूनिवर्सिटी प्रशासन को नींद से जगाने के लिए आज यह धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी में नारेबाजी करते हुए छात्र एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में बैठे एग्जाम कंट्रोलर का घेराव कर, उनके कमरे में धरना दे दिया.

छात्रों ने एग्जाम कंट्रोलर राकेश राव से मांग करते हुए कहा पिछले दिनों आयोजित भूगोल का पेपर 10:30 बजे ही यूनिवर्सिटी के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल होने लगा था. इसको लेकर उसी समय एबीवीपी ने अपना विरोध दर्ज करवाया, लेकिन एग्जाम कंट्रोलर ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद राजधानी जयपुर के पास कालाडेरा से भूगोल का पेपर लीक प्रकरण में पुलिस ने 3 जनों को गिरफ्तार भी किया.

ये भी पढ़ें- Sikar: सीकर में कल्याण सिंह की मौत से लोगों में गुस्सा, राजपूत समाज ने किया सदर थाने का घेराव

उसके बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन यह मानने को तैयार नहीं है कि यह पेपर लीक हुआ है. वही एग्जाम कंट्रोलर राकेश राव भूगोल का पेपर आउट नहीं होने की बात लगातार कहते रहे. लेकिन एबीवीपी के सभी छात्र उनके कमरे में जमे रहे। छात्रों ने कहा जब तक विश्वविद्यालय भूगोल का पेपर दोबारा नहीं करवाने की घोषणा करता है, तब तक एबीवीपी का आंदोलन जारी रहेगा.

Trending news