जयपुर से चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण जी के लिए रवाना हुआ. जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से इडलीसांभर, समोसे, कचौरी, पूड़ी सब्जी, कोफ्ते, मिल्करोज, आइसक्रीम, फल, वेपर्स सहित अन्य खाद्य साम्रगी यात्रियों को वितरित की गई.
Trending Photos
Jaipur: कोरोना के अनलॉक के दौर में दो साल बाद जयपुर से चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण जी के लिए रवाना हुआ. पदयात्रा के दौरान कल्याणधणी के दर्शनों की ललक हर उम्र के भक्तों में देखने को मिला.
श्रद्धालु मन में डिग्गी कल्याणजी के दर्शनों की ललक लिए चौड़ा रास्ता, जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर जहां अलसुबह डिग्गी कल्याणजी के दर्शन के लिए श्रद्धालु पैदल निकल पड़े. पदयात्रियों के कारण चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया श्रद्धालुओं से अट गया. रंग-बिंरगी पोशाक में आए ग्रामीणों ने राजधानी की फिजां को ही बदल दी.
पदयात्रियों के जुटने का सिलसिला से रात से ही शुरू हो गया. पदयात्रा की रवानगी तक तो चौड़ा रास्ता में जरा सी भी जगह नहीं बचा. हजारों की संख्या में भक्त सुबह चौड़ा रास्ता पर ताडकेश्वर मंदिर पहुंचे और वहां ढोक लगाए. यात्रा के संचालक श्रीजी शर्मा ने बताया कि गलता तीर्थ के महंत स्वामी अवधेशाचार्य, पं. पुरुषोत्तम भारती सहित अन्य संत महंतों की अगुवाई में मुख्य केसरिया ध्वज की पूजा अर्चना की.
इस अवसर पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत ब्राह्मण समाज के पंडित सुरेश मिश्रा, त्रिवेणी धाम के सन्त राम रिछपाल दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से सेवादारों ने यात्रियों के लिए भंडारे लगाकर पुण्य कमाया. इडलीसांभर, समोसे, कचौरी, पूड़ी सब्जी, कोफ्ते, मिल्करोज, आइसक्रीम, फल, वेपर्स सहित अन्य खाद्य साम्रगी यात्रियों को वितरित की गई.
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान के लोग हो जाएं सावधान, इन संभागों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
10 साल से लेकर 75 साल तक के पदयात्री शहर से रवाना हुए. पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी यात्रा में चाक चौबंद नजर आई. परकोटे समेत टोंक रोड पूरी तरह से कल्याणधणी के भक्तों से अटी रही. कनक दंडवत करते भी कई भक्त नजर आए. अलग-अलग झांकियों के जरिए श्रद्धालुओं को रिझाया. बाजे छे नौबत बाजा म्हारा डिग्गीपुरी का राजा सहित अन्य भजनों पर भक्त नृत्य करते हुए दिखे. वहीं गाडियों में कल्याणधणी की सजी हुई झांकियां नजर आया.
जयपुर की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें