राजपरिवार समेत दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में किया होलिका दहन, विदेशी मेहमान हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1599042

राजपरिवार समेत दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में किया होलिका दहन, विदेशी मेहमान हुए शामिल

राजधानी जयपुर में रंगों की होली की धूम.रंगों और उमंगों का त्यौहार होली जयपुर में भी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.पहले दिन होलिका दहन किया गया तो कल धुलंडी भी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी.जयपुर में होली का दहन का मुख्य आयोजन सिटी पैलेस में किया गया.जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के जरिए

 राजपरिवार समेत दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में किया होलिका दहन, विदेशी मेहमान हुए शामिल

City palace Holi 2023: राजधानी जयपुर में रंगों की होली की धूम.रंगों और उमंगों का त्यौहार होली जयपुर में भी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.पहले दिन होलिका दहन किया गया तो कल धुलंडी भी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी.जयपुर में होली का दहन का मुख्य आयोजन सिटी पैलेस में किया गया.जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के जरिए पहले होलिका की पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया.सिटी पैलेस से होलिका दहन के बाद जयपुर में लोग आंच लेकर गए और अपने अपने इलाकों में होलिका दहन .

इस पुरातन परंपरा को देखने के लिए बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.परंपरा के अनुसार शहर के कई क्षेत्रों में सिटी पैलेस की होली से अग्नि ले जाकर होली जलाई,लोगों ने चंग और ढफ की थाप के बीच होली के गीत गाए और नृत्य किया. शहर में कई स्थानों पर परंपरागत गालीबाजी के आयोजन हुए. इस बार 12 मिनट का मुहूर्त होने से समूचे शहर में एक साथ होलिका दहन हुआ.सुख-समृद्धि की कामना की.

 महिलाओं ने होली की झल को कच्चे सूत की कुकड़ी, हल्दी की गांठ एवं आखा को दर्शन करवा कर अघ्र्य दिया.परंपरा के अनुसार लोगों ने होली की अग्नि में नया अन्न भूना और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए घरों में होली से अग्नि ले जाकर रखी. इस अवसर पर सांसद और पूर्व राजपरिवार सदस्य दीया कुमारी, पूर्व राजघराना सदस्य पद्मिनी देवी, पद्मनाभ,सहित कई विदेशी पावणे मौजूद रहे.

बता दें कि होलिका दहन के दिन सिटी पैलेस में पूर्व राजघराने  पर्यटकों के लिए होलिका दहन के दिन सोमवार 6 मार्च 2023 अपराह्न 3 बजे बाद और धुलंडी के उपलक्ष में मंगलवार 7 मार्च 2023 को सिटी पैलेस संग्रहालय बंद रहेगा.के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़, उनके पुत्र डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और परिवार होली दीपदान महोत्सव सिटी पैलेस के माणक चौक में मनाते हैं.

Trending news