आखिर पकड़ा गया नकली घी माफिया ! चार माह के बाद आरोपी रमेश यादव हुआ गिरफ्तार
Advertisement

आखिर पकड़ा गया नकली घी माफिया ! चार माह के बाद आरोपी रमेश यादव हुआ गिरफ्तार

राजधानी जयपुर जिले (Jaipur News) की सामोद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

सामोद SHO उमराव सिंह को मिली बड़ी सफलता.

Jaipur : राजधानी जयपुर जिले (Jaipur News) की सामोद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सामोद पुलिस (Jaipur Police) ने नकली घी माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 4 माह से पुलिस को गच्चा दे रहा था. थानाधिकारी उमराव सिंह ने एक टीम का गठन कर आरोपी रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढे़ं- CM Gehlot के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर Rajasthan Congress! धरने बने गवाही

आरोपी (Rajasthan Crime) के खिलाफ नकली घी (Fake Ghee) बनाकर बेचने के चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं. चौमू पुलिस थाने में भी आरोपी रमेश यादव के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और स्वास्थ्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. 4 माह पहले सामोद थाना इलाके के सुल्तान पुरा गांव में पुलिस ने एक झोपड़ी में दबिश देकर सरस कंपनी के नकली रैपर और घी सोयाबीन का तेल और एसेंस बरामद किया था. 

हालांकि आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया था. तभी से आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी. आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

रिपोर्ट : प्रदीप सोनी 

यह भी पढे़ं- AIPC राजस्थान ने महंगाई के खिलाफ निकाला मार्च, मंत्री Khachriyawas ने दिया बड़ा बयान

Trending news