आगजनी से निपटने के लिए अग्निशमन बेड़ा अलर्ट, जानें फायर ब्रिगेड की तैयारियां
Advertisement

आगजनी से निपटने के लिए अग्निशमन बेड़ा अलर्ट, जानें फायर ब्रिगेड की तैयारियां

दीपावली पर फायर शाखा में डेढ़ करोड़ की लागत से खरीदी गई 20 फायर बाइक संकरी गलियों में तत्काल आग बुझाती हुई नजर आएंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: दीपावली के दिन आग लगने जैसी किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग (Fire department) अलर्ट मोड पर आ गया है. 

विभाग ने शहर के नक्शे पर ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जहां से किसी भी तरह की अनहोनी की सूचना पर जल्द से जल्द दमकल के वाहनों को पहुंचाया जा सके. 

यह भी पढे़ं- रूप चतुर्दशी का त्योहार आज, देसी-विदेशी महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार

 

विभाग का लक्ष्य है कि आग लगने की सूचना मिलने के दस मिनट के अंदर दमकल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य कर सके. इस बार नगर निगम की फायर शाखा में फायर बाइक दीपावली पर भी आग बुझाती हुई नजर आएंगी.

फायर ब्रिगेड ने भी कमर कस ली 
दीपावली पर आतिशबाजी से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड ने भी कमर कस ली है. दीपावाली के दिन राजधानी में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हर वक्त तैयार रहेंगी. तंग गलियों में 20 फायर बाइक भी आग बुझाती हुई नजर आएंगी. दीपावली पर्व पर आगजनी की घटनाओं को काबू पाने के लिए दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार है ताकि आग की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा जा सके. इसके साथ ही दमकल कर्मचारियों की त्योहारी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. दीपावली के अवसर पर पटाखों से लगी आग को जल्दी काबू में करने के लिए नगर निगम की फायर शाखा ने विशेष व्यवस्था की है.

क्या कहना है नगर निगम ग्रेटर के चीफ फायर ऑफिसर का
फायर शाखा की विशेष व्यवस्था के तहत फायर स्टेशनों के अलावा थानावाइज तैनात रखा गया है, जिससे उस थाना क्षेत्र में लगी आग के स्थान पर जल्दी पहुंचा जा सके. साथ ही फायर शाखा ने चार कंट्रोल रूम भी स्थापित किए हैं. नगर निगम ग्रेटर के चीफ फायर ऑफिसर जगदीश फुलवारिया ने बताया कि बाजारों में पटाखों की खरीददारी हो रहीं है. दीपावली के अवसर पर अधिकांश जगहों पर आगजनी की घटनाएं पटाखों से होती है. त्योहार को ध्यान में रखते हुए आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सभी आवश्यक उपकरणों की खरीद भी की गई है ताकि जरूरत के समय उपकरणों की कमी से बचा जा सके. सभी पुरानी दमकलों की मरम्मत करवाई गई है ताकि रास्ते में खराब ना हो. 

12 जगहों पर अस्थाई फायर स्टेशन बनाए गए
जयपुर में चारदीवारी सहित 12 जगहों पर अस्थाई फायर स्टेशन बनाए गए हैं, जहां पर 24 घंटे दमकलें तैनात रहेंगी. त्योहार को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या भी बढाई गई है. करीब 400  कर्मचारी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. जनता से अपील की है कि ज्वलनशील वस्तुओं वाले स्थलों पर पटाखे न छुड़ाएं. बच्चे बड़ों के साथ पटाखे छुड़ाएं. पटाखे छुड़ाते समय मिट्टी और पानी साथ रखे. किसी भी अप्रिय घटना होने पर 100 और 101 नंबर पर सूचना दें. 

आगजनी से निपटने के लिए अग्निशमन बेड़ा अलर्ट

  • विभाग की दमकल हर पल आग बुझाने के लिए तैयार
  • नगर निगम के पास कुल 68 दमकल गाड़ियां
  • जयपुर शहर सहित चारदीवारी में बनाए गए 12 पाइंट
  • सूचना के बाद दस मिनट में मौके पर पहुंचने का दावा
  • विभाग 400 अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे अलर्ट मोड पर
  • 12-12 घंटों में दो शिफ्टों में लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी
  • आपात स्थिति में तुरंत दमकल सुविधा मुहैया हो सके
  • विभाग के सभी कर्मचारियों के अवकाश किए गए रद्द
  • खरीदें अतिरिक्त संसाधन, फोम, गाड़ियां करवाई ठीक
  • आगजनी की घटना होने पर 100, 101 पर करें डायल

---------------
इन बातों का रखें दिवाली पर पटाखे छुड़ाते समय ध्यान

  • लोगों को इस बार किया जा रहा जागरूक
  • पटाखों को आग और ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखें
  • छोटे बच्चों को पटाखे अपनी निगरानी में ही चलाने दें
  • आग लगने की दशा में पानी की बाल्टी और फायर ब्लेंकेट तैयार रखें
  • जलाए हुए पटाखों को पानी की बाल्टी में डाल दें
  • पटाखे जलाते समय सुरक्षित दूरी पर खडे रहें
  • पटाखे बंद बॉक्स या मटके में रखकर न चलाएं
  • भीड-भाड वाले स्थानों और संकरी गलियों या घर में पटाखे नहीं जलाएं
  • अपनी जेब में पटाखे नहीं रखें, दूसरों पर पटाखे नहीं फेंके
  • अधूरे जले हुए पटाखे का निरीक्षण नहीं करें,इसे छोड दें
  • कुत्ते,बिल्ली आदि जानवरों पर पटाखें नहीं चलायें
  • अपने हाथों में पटाखे नहीं जलायें
  • वाहनों के आसपास पटाखे नही जलाएं
  • ढीले और लंबे कपडे पहनने से बचें, क्योंकि वे जल्द आग पकडते हैं
  • ज्यादा शोर पैदा करने वाले पटाखों से बचें क्योंकि ये ध्वनि प्रदूषण करते हैं
  • पटाखे चलाने से पहले कचरे के ढेर या अन्य ज्वलनशील की आसपास जानकारी लें लें
  • अगर कोई शरीर का अंग जल जाए तो उस पर पानी डाल कर ठंडा करें

आग लगने पर ये बाइक कारगर साबित होगी
दीपावली पर फायर शाखा में डेढ़ करोड़ की लागत से खरीदी गई 20 फायर बाइक संकरी गलियों में तत्काल आग बुझाती हुई नजर आएंगी. ऐसी 20 बाइक जयपुर नगर निगम के अग्निशमन बेड़़े में शामिल हो गई है. अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 20 बाइकों को नगर निगम ग्रेटर में नौ और नगर निगम हैरिटेज में तैनात किया गया है. परकोटे की तंग गलियों में आग लगने पर ये बाइक कारगर साबित होगी. आगजनी की बढ़ती घटनाएं और उसमें अग्निशमन संसाधन की कमी से हुई अकाल मौतों के बाद अग्निशमन बेड़ा मजबूत होगा. 

यह भी पढे़ं- 20 साल बाद पुष्कर की जनता से रूबरू होंगे PM Modi, वर्चुअल माध्यम से करेंगे संबोधित

 

क्या कहना है चीफ फायर ऑफिसर का
चीफ फायर ऑफिसर जगदीश फुलवारिया ने बताया कि जहां पर आग बुझाने वाली बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच पाती है, ऐसे में समय रहते आग नहीं बुझ पाती और काफ़ी जान-माल की हानि हो जाती है. ऐसे में जयपुर अग्निशमन विभाग ने अपने बेड़े में 20 फ़ायर ब्रिगेड बाइक आग बुझाने का काम करेंगी, जो भारी यातायात और मुख्य रूप से संकरी गलियों में कारगर साबित होगी और आग की घटनाओं पर आसानी से काबू पा सकेगी. बाइक में 20 से 30 लीटर क्षमता के दो टैंक होंगे. फिर से पानी भर इन्हें उपयोग में लाया जाएगा. साथ ही आग बुझाने के लिए फोम भी होगा. चारदीवारी की संकरी गलियों के लिए यह कारगर साबित होगी. दीपावली पर्व को देखते हुए अग्ननशमन बेड़े के कर्मचारियों के लिए 12-12 घंटों में दो शिफ्टों में काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि दिन हो या रात आपात स्थिति होने पर तुरंत दमकल सुविधा मुहैया कराई जा सके.

बहरहाल, हर साल दीवाली पर हमारी असावधानी से कई घटनाएं हो जाती है. कहीं आग लग जाती है तो कहीं आतिशबाजी करते वक्त या पटाखा छोड़ते समय घायल हो जाता है. दीवाली पर खुशियों का इजहार जरूरी है लेकिन कुछ सावधानी बरतनी जरूरी है. हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अपनी खुशी की चक्कर में हम दूसरों को नुकसान न पहुंचाएं और पर्यावरण को भी प्रदूषित न करें.

 

Trending news