Fire in company : Shahjahanpur में रंग- पेंट केमिकल कंपनी में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, हर तरफ धुएं का गुबार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1938762

Fire in company : Shahjahanpur में रंग- पेंट केमिकल कंपनी में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, हर तरफ धुएं का गुबार

Fire in Camical Factory: शाहजहांपुर औद्योगिक एरिया की कम्पनी में अचानक आग आग लग गई. जिसके कारण कम्पनी मे अफरा तफरी मच गई. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग मे करीब 50 लाख नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है.

Fire in company : Shahjahanpur में रंग- पेंट केमिकल कंपनी में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, हर तरफ धुएं का गुबार

Fire in Camical Factory: शाहजहांपुर औद्योगिक एरिया की कम्पनी में अचानक आग आग लग गई. जिसके कारण कम्पनी मे अफरा तफरी मच गई. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग मे करीब 50 लाख नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है.

दमकल के आने से पहले आग निजी टैंकरो से बुझाने का प्रयास किया गया,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. शाहजहांपुर कस्बे के विज्ञान नगर औद्योगिक एरिया स्थित हाईटेक कंपनी मे रंग पेंट केमिकल बनाने का काम होता है, जिसमे लाखो रूपये का रंग पेंट केमिकल का सामान जल कर राख हो गया.

आग की लपटें देख रीको मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों उद्यमियों द्वारा पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़िया पहुंची लेकिन तब तक कम्पनी में अधिकतर सामना जलकर राख हो गया. कम्पनी निदेशक जितेंद्र यादव, बस्तीराम डुघेडीया ने पुलिस को बताया कि कम्पनी में लोहे से सामान तैयार करने का कार्य कर रंग पेंट कराया जाने का कार्य किया जाता है.

अचानक इलेक्ट्रिक फाल्ट की चिंगारी से पेंट के कैन में आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आनन फानन में निजी टैंकर मंगवाकर व आस पड़ोस की कम्पनियों के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. साथ ही आग मे तैयार सामान भी खराब हो गया. दमकल के सही समय पर नहीं पहुंचने पर उद्यमियों में खासा रोष देखा गया.

शाहजहांपुर औद्योगिक एरिया में रीको द्वारा दमकल व्यवस्था नहीं किये जाने के चलते कम्पनी में धधकी आग की सूचना दिए जाने के बावजूद नीमराणा, बहरोड से कोई दमकल नहीं पहुंचने से उद्यमियों ने भारी रोष प्रकट किया. उद्यमियों ने आरोप लगाया कि बीएसएनएल कार्यालय के समीप स्थित हाईटेक कंपनी में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल नहीं पहुंचने व निजी टैंकर बुलाकर आग को नियंत्रित नहीं किया जाता तो कंपनी के समीप ही स्थित प्लास्टिक के दानों की कंपनी तक आग की लपटे पहुंच जाती तो और भी औद्योगिक एरिया में भारी नुकसान हो सकता था.

Reporter- Amit Yadav

Trending news