पूर्व सीएम राजे विराटनगर पहुंची, जहां भाजपा नेता कुलदीप धनकड़ के नेतृत्व में भाजपाइयों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया. पांच घंटे की देरी से पहुंचने के बाद भी समर्थक राजे के इंतजार में सड़क पर डटे रहे.
Trending Photos
शाहपुराः पूर्व सीएम वसुंधरा राजे देवदर्शन यात्रा के दौरान क्षेत्र के दौरे पर रहीं, राजे ने यहां त्रिवेणीधाम, शाहपुरा और विराटनगर पहुंची. 5 घंटे देरी से शाहपुरा पहुंची. यहां पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने राजे का स्वागत किया. पूर्व सीएम राजे शाहपुरा के निकट त्रिवेणीधाम पहुंची और ठाकुरजी के दर्शन किए. मंदिर में धोक लगाईं. उन्होंने संत रामरिछपाल दास महाराज से आशीर्वाद लिया.
शाहपुरा के बस स्टैंड पर पहुंचने पर भाजपाइयों ने आतिशबाजी कर राजे का स्वागत किया. राजे के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता दोपहर 3 बजे ही इंतजार करते रहे.
ये भी पढ़ें- झुंझुनूं में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ये युवा, सांसद नरेंद्र कुमार ने किया स्वागत
इसके बाद पूर्व सीएम राजे विराटनगर पहुंची, जहां भाजपा नेता कुलदीप धनकड़ के नेतृत्व में भाजपाइयों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया. इसके बाद राजे पावनधाम स्थित पंचखण्ड पीठ पहुंची. यहां राजे ने आचार्य धर्मेंद्र के देवलोकगमन के बाद उनके परिजन पंडित प्रनवेंद्र और आचार्य सोमेंद्र से मिली और उन्हें ढाढस बंधाया.
राजे ने आचार्य धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आचार्य धर्मेंद्र ने गोरक्षा और सनातन हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया था. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान पूर्व विधायक अशोक परनामी, राजपाल सिंह समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रही.
रिपोर्टर- अमित यादव