शिविर में 156 युवाओं ने रक्तदान किया और 350 रोगियों की जांच की गई और रक्तदान शिविर और चिकित्सा परामर्श शिविर में भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने शिरकत कर शिविर का उदघाट्न किया.
Trending Photos
Dudu: मौजमाबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गाडोता के नासनोदा में निशुल्क चिकित्सा परामर्श और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 156 युवाओं ने रक्तदान किया और 350 रोगियों की जांच की गई. मौजमाबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गाडोता के नासनोदा में निशुल्क चिकित्सा परामर्श और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
यह भी पढे़ं- दूदू: खेल मैदान पर अतिक्रमण को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया धरना-प्रदर्शन
शिविर में 156 युवाओं ने रक्तदान किया और 350 रोगियों की जांच की गई. रक्तदान शिविर और चिकित्सा परामर्श शिविर में भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने शिरकत कर शिविर का उदघाट्न किया. साथ ही शिविर में रक्तदाताओं से मिलकर उनका हौसला अफजाई कर उनका आभार जताया. साथ ही कहा कि रक्तदान दुनिया मे सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, जिससे कई लोगों को नया जीवन मिलता है, जिससे ऐसे शिविरों में युवाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. साथ ही आयोजको से आग्रह किया के ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए, जिससे आमजन तो रक्तदान का लाभ मिलता रहे.
विधायक बैरवा ने रक्तदाताओं से अपील की के ऐसे सत्कार्य में युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, जिससे ऐसे मजबूर लोग जिनको रक्त की जिन लोगों को जरूरत पड़े उन लोगों को रक्त मिल सके और विशेष उन लोगो को फायदा मिले जो लोग दुर्घटना में गंभीर घायल हो जाते हैं, ऐसे रक्तदाताओं का रक्त उन लोगों को नया जीवन मिल सके. ऐसे लोग ऐसे रक्तदाताओं का उपकार जिंदगी भर नहीं भूल पाते हैं.
पूर्व विधायक ने रक्तदाताओं को स्मृति चिंह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. रक्तदान शिविर और चिकित्सा परामर्श शिविर के आयोजक श्याम बाबू कसाना ने बताया के जयपुर जिला देहात भाजपा जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष चोपड़ा, पंचायत समिति सदस्य हेमेंद्र चोपड़ा, कमलेंद्र जाखड़, जगन चोपड़ा, महेंद्र जाट, रधुवीर सिंह, एडवोकेट मुकेश बाना सहित सैकड़ों लोगों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया.
Reporter: Amit Yadav
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II Death: राजस्थान से रह चुका है महारानी का गहरा लगाव, हुआ था शाही स्वागत, झलक पाने को उमड़े थे लोग
पत्नी के मायके जानें से तनाव में रहता था पति, नहीं सह पाया बिछोह का दर्द, गमछे से बनाया मौत का फंदा