Garuda Purana : पितरों की इन चीजों को ना लगाएं हाथ, वरना बड़ी मुसीबत से होगा सामना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1561230

Garuda Purana : पितरों की इन चीजों को ना लगाएं हाथ, वरना बड़ी मुसीबत से होगा सामना

Garuda Purana: हिंदू धर्म में पितरों को बहुत सम्मान दिया जाता है. श्राद्ध के दौरान पितरों को दर्पण और दान पुण्य कर उनके मोक्ष की कामना की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पितरों की इन तीन चीजों को कभी प्रयोग में नहीं लेना चाहिए.

Garuda Purana : पितरों की इन चीजों को ना लगाएं हाथ, वरना बड़ी मुसीबत से होगा सामना

Garuda Purana : परिवार में किसी बुजुर्ग की मृत्यु के बाद होने वाले हिंदू संस्कारों का अंतिम भाग यानि की अंतिम संस्कार होने के बाद, जिसके बाद गुरुण पुराण का पाठ होता है. गरुण पुराण में बताया गया है कि किसी भी मरे हुए व्यक्ति की कभी भी 3 चीजों को प्रयोग में ना लें वरना पितृ दोष लग सकता है.

Garuda Purana : ऐसे संबंध बनाने पर पुरुष हो जाता है नपुंसक, स्त्री बनती है चमगादड़

कपड़े
गरुण पुराण के अनुसार पितरों के कपड़ों को ना पहनें. इनको दान करने से उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. अगर आप पितरों के कपड़ों को पहनते हैं तो आप उनकी आत्मा से जुड़ाव महसूस करते हैं और वो भी. ऐसे में मानसिक और शारीरिक रूप से आप कमजोर महसूस कर सकते हैं.  

Garuda Purana : इस तरह की हरकतों से बचें पुरुष, नहीं तो अगले जन्म में बनेंगे औरत

गहने
गरुण पुराण के अनुसार पितरों के गहने ऊर्जा के स्त्रोत होते हैं और किसी भी आम मनुष्य की तरह गहनों से उनका लगाव होता है. ऐसे में अगर कोई दूसरा उनके गहने पहने तो आत्मा असहज हो सकती है. आप ऐसे गहनों को पिघलाकर दूसरे गहने बनवा लें और फिर पहनें. या दान करें.

Garuda Purana : कहीं अनजानें में बुरी आत्माओं को आकर्षित तो नहीं कर रहे आप ?

घड़ी
कभी किसी पितर की घड़ी का प्रयोग ना करें, ये भी ऊर्जा की मुख्य स्त्रोत है और हमेशा पितर के हाथ में रही थी. इस घड़ी को कभी ना पहने बल्कि दान कर दें वरना आपको पितृदोष लग सकता है.

Garuda Purana : स्त्री हो या पुरुष ज्यादा मोह और अभिमान खोल देता है नरक के द्वार
 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )

Trending news