न्यू ईयर में गहलोत सरकार देगी खुशखबरी, 15 हजार लीटर पानी के बाद भी मिल सकती है छूट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1510422

न्यू ईयर में गहलोत सरकार देगी खुशखबरी, 15 हजार लीटर पानी के बाद भी मिल सकती है छूट

राजस्थान की गहलोत सरकार साल में पेयजल उपभोक्ताओं को गुड न्यूज दे सकती है. राज्य सरकार इस बजट में पेयजल उपभोक्ताओं के लिए 15 हजार लीटर पर छूट की बंदिशे हटा सकती है.

न्यू ईयर में गहलोत सरकार देगी खुशखबरी, 15 हजार लीटर पानी के बाद भी मिल सकती है छूट

जयपुर: राजस्थान की गहलोत सरकार साल में पेयजल उपभोक्ताओं को गुड न्यूज दे सकती है. राज्य सरकार इस बजट में पेयजल उपभोक्ताओं के लिए 15 हजार लीटर पर छूट की बंदिशे हटा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो सरकार का चुनाव से पहले बडा फैसला होगा.

15 हजार लीटर पानी इस्तेमाल करने पर मिल रही छूट

फिलहाल सरकार 15 हजार लीटर पर उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को छूट का लाभ दे रही है, जिसमें वाटर चार्जेज पर 55 रुपए. सीवरेज चार्जेज पर 18.15 रुपये की छूट दी जा रही है. कुल 73.15 रु की छूट सरकार की तरफ से दी जा रही है. पेयजल उपभोक्ताओं को सिर्फ स्थाई शुल्क के 27.50 रुपए और मीटर सर्विस 22 रुपए प्रतिमाह देने पडते हैं. यानि 49.50 रुपए का बिल देना होता है, लेकिन अब 15 हजार लीटर से ज्यादा पानी उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी इस छूट का लाभ मिल सकता है.यानि सरकार यदि ये फैसला लेती है तो वाटर चार्जेज और सीवरेज चार्जेज के 73.15 रुपए उपभोक्ताओं को छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में पेट्रोलियम क्षेत्र में रोजगार-राजस्व की नई राह खुली, करीब 6200 करोड़ का नया निवेश

बजट में प्रस्ताव लाने पर विचार

फिलहाल सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है, संभवतया आने वाले बजट में राज्य सरकार इसकी घोषणा कर शहरी पेयजल उपभोक्ताओं को राहत दे सकती है. हालांकि, अभी जलदाय विभाग ही इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है,उसके बाद हो सकता है सीएम स्तर पर चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. अगर सीएम की ओर से इस पर मुहर लग जाती है तो शहरवासियों को नए साल पर बड़ा तोहफा माना जाएगा. सूत्रों की मानें तो सरकार अगामी बजट में इस पर प्रस्ताव लाने का मूड बना रही है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सार्वजनिक नहीं किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि गहलोत सरकार अपनी आखिरी पूर्ण बजट में राजधानी के लोगों को छूट दे सकती है. 

Trending news