Trending Quiz : वास्तु शास्त्र के अनुसार, किस पौधे को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए?
Advertisement

Trending Quiz : वास्तु शास्त्र के अनुसार, किस पौधे को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए?

Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

According to Vastu Shastra which tree should never be planted inside the house

General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

सवाल 1 -  वास्तु शास्त्र के अनुसार, किस पौधे को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए?
जवाब 1 -  वास्तु शास्त्र के अनुसार नींबू, नांगफनी आदि कांटेदार पेड़-पौधों को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा, ऐसे पौधे जिनसे दूध निकलता है, उन्हें भी नहीं लगाना चाहिए, ऐसे पौधों को अशुभ माना जाता है.
 
सवाल 2 - बताएं आखिर एक गिलहरी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 2 - बता दें कि एक गिलहरी की उम्र करीब 9 साल की होती है.

सवाल 3 - क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 - दरअसल, दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.

सवाल 4 - बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 - दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सके.

सवाल 6 - किस जगह नहीं है एक भी मर्द, शादी के लिए तरसती रहती हैं लड़कियां?
जवाब 6 - दरअसल, ब्राजील के नोइवा में एक गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा हुआ है, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं. इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है. यहां एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है, इसलिए ये लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news