Trending Quiz : इन दिनों क्विज ने इंटरनेट में धूम मचा रखी है. लोग जनरल नॉलेज को दिमाग में बैठाने के लिए आजकल क्विज का सहारा ले रहे हैं. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछेंगे, जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz: क्विज आज लर्निंग के साथ-साथ एक गेम भी बनता जा रहा है. जनरल नॉलेज ऐसा सब्जेक्ट है, जो जल्दी दिमाग में नहीं बैठता. लेकिन क्विज एक ऐसी टर्म है, जिससे हम खेल-खेल में नॉलेज बटोर सकते हैं. आज हम आपसे ऐसे की कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा तो करेंगे ही, इसके साथ आपके करियर के लिए भी सहायक हो सकते हैं. तो तैयार हो जाइए, हमारे अतरंगी सवालों और उनके जवाब जानने के लिए.
सवाल 1- दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब 1- रूस एक ऐसा देश है, जहां के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
सवाल 2- पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 2- पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.
सवाल 3 -केला का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है ?
जवाब 3 - भारत केला का सबसे बड़ा उत्पादक है. भारत का सालाना केला उत्पादन करीब 27,575,000 टन हैं.
सवाल 4 - मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब 4 - मनुष्य बिना सोए ज्यादा से ज्यादा 12 दिन तक जिंदा रह सकता है.
सवाल 5 - भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
जवाब 5 - भारत की सबसे बड़ी तितली उत्तराखंड में पाई जाती है.
सवाल 6 - आदिवासी के वंशज कौन हैं?
जवाब 6- भारत के प्रमुख आदिवासी समुदायों में आंध, गोंड, खरवार, मुण्डा, खड़िया, बोडो, कोल, भील, कोली, सहरिया, संथाल, भूमिज, हो, उरांव, लोहरा, बिरहोर, पारधी, असुर, नायक, भिलाला, मीणा, धानका आदि हैं. भारत में आदिवासियों को प्रायः 'जनजातीय लोग' के रूप में जाना जाता है.
सवाल 7 - बताएं आखिर रोज हमारे कितने बाल झड़ते हैं?
जवाब 7- इंसानों के रोजाना करीब 200 बाल झड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें...
देवर के हाथ-पैर बांधकर भाभी के साथ किया सामूहिक बलात्कार, बहुत दिनों से थी भाभी पर गंदी नजर