Trending Quiz : वो क्या है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर में लाल होती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1899003

Trending Quiz : वो क्या है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर में लाल होती है?

Trending Quiz, Quiz Questions and Answers pdf: जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे.

 

Trending Quiz : वो क्या है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर में लाल होती है?

General Knowledge Trendin Quiz, GK Questions and Answers : सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - मूंगफली की खेती में नंबर वन देश कौन सा है?
जवाब 1 - मूंगफली की खेती में नंबर वन देश भारत है.

सवाल 2 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कहां चली थी?
जवाब 2 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?

सवाल 3 - दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है?
जवाब 3 - दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिलता है.

सवाल 4 - भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
जवाब 4 - शीतलाष्टमी का दिन वो दिन है, जब राजस्थान में शीतला माता की पूजा होती है. शीतला माता की पूजा के साथ ही माता की सवारी यानि गधे की भी पूजा होती है.

सवाल 5 - टीवी का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 5 - टीवी का आविष्कार जे एल बेयर्ड ने किया था.

सवाल 6 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 6 - बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.

सवाल 7 - आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब 7 - दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.

सवाल 8 - क्या है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है?
जवाब 8 - दरअसल, चायपत्ती खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.

Trending news