राज्यसभा चुनाव में घनश्याम तिवाड़ी होंगे बीजेपी के प्रत्याशी, जानें सियासी सफर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1201376

राज्यसभा चुनाव में घनश्याम तिवाड़ी होंगे बीजेपी के प्रत्याशी, जानें सियासी सफर

राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है. तिवाड़ी के नाम पर पार्टी आलाकमान ने मुहर लगाते हुए घोषणा कर दी है. तिवाड़ी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और काफी बार विधायक और भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं.

 

 घनश्याम तिवाड़ी.

Jaipur: राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है. तिवाड़ी के नाम पर पार्टी आलाकमान ने मुहर लगाते हुए घोषणा कर दी है. तिवाड़ी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और काफी बार विधायक और भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे से नाराजगी के चलते उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और भारत वाहिनी पार्टी का गठन कर सांगानेर से चुनाव लड़ा था. लेकिन वे सफलता हासिल नहीं कर पाए. इसके बाद तिवाड़ी ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी, लेकिन वे वहां भी ज्यादा दिनों तक नहीं रह सके. 

यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, रणदीप सुरजेवाला समेत लिस्ट में हैं ये नाम
इसके बाद तिवाड़ी 12 दिसंबर 2020 को फिर से भाजपा में आ गए थे. घनश्याम तिवारी का जन्म 19 दिसंबर 1947 को राजस्थान के सीकर में हुआ था. श्री कल्याण संस्कृत कॉलेज, सीकर से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के दौरान, उन्हें कॉलेज के छात्र संघ में महासचिव का पद दिया गया. संस्कृत कॉलेज से स्नातक करने के बाद, वे एल.एल.बी. के लिए जयपुर आ गए. इन वर्षों में वे यूनिवर्सिटी एपेक्स बॉडी के सदस्य थे. वह एबीवीपी के आयोजक और उपाध्यक्ष भी थे. 2018 में, तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अपना राजनीतिक संगठन भारत वाहिनी पार्टी बनाया. लेकिन दिसंबर 2020 में भारतीय जनता पार्टी में लौट आए.

6 बार विधायक रहे
सीकर - 1980-1985
सीकर - 1985-1989
चोमू - 1993-1998
सांगानेर - 2003-2008
सांगानेर - 2008-2013
सांगानेर - 2013-2018

बिजली मंत्री
कार्यालय में - 2 जुलाई 1998 - 30 नवंबर 1998
मुख्यमंत्री - भैरो सिंह शेखावाटी
शिक्षा मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री
दिसंबर, 2003 - दिसंबर 2007
मुख्यमंत्री - वसुंधरा राजे

 

Trending news