Gold Price Update: Union Budget के बाद गोल्ड-सिल्वर हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम gold का Rate
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1087520

Gold Price Update: Union Budget के बाद गोल्ड-सिल्वर हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम gold का Rate

केंद्रीय बजट के बाद सोने-चांदी की बढ़ती कीमतें एक बार फिर न सिर्फ स्थिर हुई हैं बल्कि इसमें गिरावाट भी देखी गई. अनुमान जताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद सोने के दाम में फिर उछाल आ सकता है. वैसे देखा जाय सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 8000 रुपए तक सस्ता है.

 Gold Price Update: Union Budget के बाद गोल्ड-सिल्वर हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम gold का Rate

Jaipur: केंद्रीय बजट के बाद सोने-चांदी की बढ़ती कीमतें एक बार फिर न सिर्फ स्थिर हुई हैं बल्कि इसमें गिरावाट भी देखी गई. अनुमान जताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद सोने के दाम में फिर उछाल आ सकता है. वैसे देखा जाय सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 8000 रुपए तक सस्ता है. सोने के बढ़ते भाव को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि सोना भी ऑल टाइम रेट यानी 56000 प्रति 10 ग्राम के आस-पास पहुंच सकता है. हालांकि बजट के बाद रेट डाउन या स्थिर होने से शादी-ब्याह में सोना खरीदने वालों के लिए ये अच्छा मौका हो सकता है. 

चूंकि कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि गुरुवार को सोने-चांदी के दामों में थोड़ा उछाल के साथ बुधवार के मुकाबले रेट में फर्क जरूर देखा जा सकता है. जहां तक जयपुर के जौहरी बाजार में सोने-चांदी की कीमतों का सवाल है तो स्थनीय स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों और ज्वैलरी की कीमतों में अंतर देखा जाता है. इसकी मुख्य वजह है डिमांड-सप्लाई, ट्रांसपोर्टेशन और ज्वैलरी मेकिंग चार्ज जो हर शहर में अलग-अलग होती है. जयपुर में बुधवार को सोने की कीमतों में स्थिरता दर्ज की गई थी. हालांकि चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई थी. गुरुवार को भी दाम स्थिर रहने या सोने के प्रति 10 ग्राम भाव में 50-60 रुपए का फर्क देखा जा सकता है. 

यदि आपको सोने-चांदी के गहने खरीदने हैं तो एक बार तमाम शहरों में गोल्ड रेट देखकर आप आने पास के दूसरे राज्य या शहर में भी खरीददारी कर सकते हैं. जयपुर के मुकाबले हैदराबाद, चेन्नई, बेंग्लुरु, विशाखापटनम समेत आस-पास के बड़े शहरों में सोने के भाव में बड़ा फर्क देखा जाता है. हालांकि इन शहरों में चांदी अक्सर महंगी होती है. ऐसे में यहां चांदी की बजाय सोना खरीदना ज्यादा ठीक रहता है. 

जयपुर में आज भी स्थिर रह सकता है भाव
इस कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के भाव स्थिर रह सकते हैं. बुधवार को भी सोने के भाव में स्थिरता देखी गई. इससे पहले सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई थी. बुधवार को जारी रेट के अनुसार सोना की कीमत प्रति 10 ग्राम में (Gold rate Today) 24 कैरेट 49,450 रुपये और सोना जेवराती 47,300 रुपए, सोना 18 कैरेट 39,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता रहा. 

चांदी की कीमतों (Silver Rate Today) में 350 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई थी. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 63,100 रुपए प्रति किलो रही. अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार के असर की वजह से सोने-चांदी की कीमत में लगातार बदलाव हो रह है, जो आगे भी जारी रहेगा. 

Trending news