Gold-Silver Rates Today: सोना कीमतों में तेज गिरावट जारी, चांदी में सुधार, जानें ताजा रेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1248107

Gold-Silver Rates Today: सोना कीमतों में तेज गिरावट जारी, चांदी में सुधार, जानें ताजा रेट

अंतराष्ट्रीय बाजार में जारी तेज गिरावट का असर सोना कीमतों पर जारी रहा. सोना कीमतों में लंबे समय बाद आई तेज गिरावट के बाद खरीददारी का दौर भी परवान चढ़ा है. आज जौहरी बाजार और एमआईरोड सहित बाहर की दूकानों में सोने की खरीद में उपभोक्ताओं का रूझान रहा. वैवाहिक सीजन की खरीद में भी आज सुधार रहा.

Gold-Silver Rates Today: सोना कीमतों में तेज गिरावट जारी, चांदी में सुधार, जानें ताजा रेट

Jaipur: सोना कीमतों में भारी गिरावट का दौर लगातार जारी है. आज जयपुर के सराफा बाजार में 700 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. चांदी कीमतों में जबरदस्त गिरावट का दौर आज थमा, चांदी कीमतों में आज घरेलू बाजार में 800 रुपये प्रति किलो की तेजी रही. 

अंतराष्ट्रीय बाजार में जारी तेज गिरावट का असर सोना कीमतों पर जारी रहा. सोना कीमतों में लंबे समय बाद आई तेज गिरावट के बाद खरीददारी का दौर भी परवान चढ़ा है. आज जौहरी बाजार और एमआईरोड सहित बाहर की दूकानों में सोने की खरीद में उपभोक्ताओं का रूझान रहा. वैवाहिक सीजन की खरीद में भी आज सुधार रहा.

यह भी पढ़ें- टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर ने शेयर की इंगेजमेंट की फोटो, टूटे लाखों लड़कियों के दिल

जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना कीमतों में 700 रुपये प्रति दस ग्राम की तजी रही. सोना 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग में आज सुधार रहा. सोना 24 कैरेट 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 50,000 रुपये, सोना 18 कैरेट 42,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 33,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

चांदी कीमतों में आज 800 रुपये प्रति किलो का उछाल दर्ज किया गया. चांदी आज 58 हजार 500 रुपये प्रति किलो रही. कीमतें लंबे समय बाद 60 हजार रुपये प्रति किलो से कम होने पर खरीद का दौर भी परवान पर है.

यह भी पढ़ें- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news