Gold-Silver Price: सोना की कीमतों में आज 100 रुपये का उछाल, चांदी फिर से 60 हजार के पार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1245317

Gold-Silver Price: सोना की कीमतों में आज 100 रुपये का उछाल, चांदी फिर से 60 हजार के पार

सोना और चांदी कीमतों में जुलाई महीने में तेजी है. केंद्र सरकार की ओर से इम्पोर्ट ड्यूटी में इजाफे के बाद से बाजार रफ्तार पर है.

Gold-Silver Price: सोना की कीमतों में आज 100 रुपये का उछाल, चांदी फिर से 60 हजार के पार

जयपुर: सोना और चांदी कीमतों में जुलाई महीने में तेजी है. केंद्र सरकार की ओर से इम्पोर्ट ड्यूटी में इजाफे के बाद से बाजार रफ्तार पर है. जयपुर के सराफा बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन सोना कीमतों में उछाल रहा, वहीं चांदी कीमतों ने भी छलांग लगाकर 60 हजार रुपए प्रति किलो का आकड़ा फिर से पार किया.

जयपुर में सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी कीमतों में 500 रुपए प्रति किलो की तेजी दिखी. कीमतों में उछाल के बावजूद सोना खरीद से निवेशक किनारा करते दिखे. बाजार में मांग दबाव बेहद कमजोर रहा. चांदी की औद्योगिक मांग में आज मामूली सुधार रहा. बॉयर्स की डिमांड आने से कीमतों में भी उछाल रहा.

यह भी पढ़ें: किडनी तक फेल कर देते हैं भीलवाड़ा में पाए जाने वाले ये सांप, 5 फीट दूर से करते हैं हमला

सोना कीमतों में आज 100 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल

जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही. सोना 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग सामान्य रही. सोना 24 कैरेट 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 51,600 रुपए, सोना 18 कैरेट 43,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 35,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज 500 रुपए प्रति किलो का उछाल दर्ज किया गया. चांदी जुलाई महिने में पहली बार 60 हजार रुपए प्रति किलो के पार पहुंची. चांदी आज 60 हजार 300 रुपये प्रति किलो रही. चांदी की निर्यात मांग सामान्य रही.

शादी सीजन खत्म के बाद कीमतों में तेजी

शादी सीजन खत्म होने के बाद सोना और चांदी की मांगों में तेजी देखी जा रही है. जून महीने में सोना चांदी के दामों में कमी देखने को मिला था, लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह में सोना चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोना का भाव 53 हजार के पार है. वहीं चांदी का भाव 60 हजार रुपये के ऊपर चल रहा है. 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news