राजस्थान का मुन्नाभाई: 14 साल तक सरकार की आंखों में झोकता रहा धूल, फर्जी मार्कशीट से पाई नौकरी, हो गया खेला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1265105

राजस्थान का मुन्नाभाई: 14 साल तक सरकार की आंखों में झोकता रहा धूल, फर्जी मार्कशीट से पाई नौकरी, हो गया खेला

फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर दिल्ली पुस्तकालय विभाग में सरकारी नौकरी कर रहे एक कर्मचारी के ख़िलाफ़ जयपुर के आमेर थाने में मुक़दमा दर्ज हुआ है. आरटीआई के ज़रिये आरोपी की ओर से फ़र्ज़ी दस्तावेज लगाने का खुलासा हुआ है.

राजस्थान का मुन्नाभाई: 14 साल तक सरकार की आंखों में झोकता रहा धूल, फर्जी मार्कशीट से पाई नौकरी, हो गया खेला

Jaipur: फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर दिल्ली पुस्तकालय विभाग में सरकारी नौकरी कर रहे एक कर्मचारी के ख़िलाफ़ जयपुर के आमेर थाने में मुक़दमा दर्ज हुआ है. आरटीआई के ज़रिये आरोपी की ओर से फ़र्ज़ी दस्तावेज लगाने का खुलासा हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: पुराने वीडियो को केंद्रीय मंत्री ने किया शेयर, मुख्यमंत्री के OSD ने उठाए सवाल, पूछा- यह क्या है

बद्री प्रसाद ने फर्जी दस्तावेज से पाई नौकरी

आमेर पुलिस ने बताया कि बांस की ढाणी निवासी हेमराज मीणा की ओर से एक शिकायत दी गयी है. शिकायत में परिवादी ने बताया कि उसके गांव का ही रहने वाला बद्री प्रसाद साल 2008 में फ़र्ज़ी दस्तावेज लगाकर दिल्ली पुस्तकालय विभाग में लाइब्रेरियन के पद पर भर्ती हुआ था. परिवादी ने जब मामले को लेकर आरटीआई लगाते हुए दस्तावेज की जानकारी माँगी तो सामने आया कि बद्रीप्रसाद ने दसवी बोर्ड के जो नंबर दस्तावेज में लगाये गये है, उन नंबर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में किसी भी व्यक्ति का परीक्षा देना सामने नहीं आया है. इसके साथ ही 12वी की मार्कशीट भी इसी तरह से फ़र्ज़ी बनवाकर लगायी गयी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में दर्जा प्राप्त मंत्रियों के बल्ले-बल्ले, 20 हजार तक का हुआ इजाफा

थाने ने शिकायत दर्ज करने से कर दिया इनकार

परिवादी ने कहा कि जब वह मामले की शिकायत लेकर थाने पहुँचा तो मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया. उसके बाद अदालत की सहायता से मुक़दमा दर्ज कराया गया है. आमेर पुलिस परिवादी की ओर से दी गयी शिकायत के आधार पर जाँच कर रही है.

Trending news