राजभवन में संविधान पार्क निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यों के साथ ही मुख्य भवन के पास रेत से बनाई एक कलाकृति आकर्षण का विशेष केंद्र रही.
Trending Photos
राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणतन्त्र दिवस पर राजभवन में संविधान पार्क एवं अन्य कार्यों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान राज्यपाल मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को आर्किटेक्ट ने संविधान पार्क के प्रस्तावित स्वरूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे संविधान पार्क में चरखा काटते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वह प्रतिमा विशेष आकर्षण के रूप में प्रदर्शित की जाएगी, जिसने आजादी के आंदोलन में चरखे के जरिए स्वेदशी के आदर्श को जीवंत किया था. इसके साथ ही महाराणा प्रताप व उनके घोड़े चेतक की मूर्ति प्रदर्शित की जाएगी.
भारत के युगदृष्टा और करोड़ों भारतीय के आदर्श स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा भी कलाकारों द्वारा निर्मित कर यहां लगाई जाएगी. भारतीय संविधान और उससे जुड़े ऐतिहासिक घटनाक्रम की याद दिलाने के लिए 45 शिल्प संविधान पार्क में प्रदर्शित किए जाएंगे.
संविधान समिति के गठन संविधान के निर्माण और इसे लागू किए जाने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाक्रम और संसद में इस सम्बन्ध में हुई कार्रवाई को भी चित्रों एवं मूर्ति शिल्प के जरिए संविधान पार्क में जीवंत किया जाएगा. संविधान के 22 भागों के बारे में जानकारी भी यहां रोचक तरीके से प्रस्तुत की जाएगी.
बालू रेत से सिरजी कलाकृति रही आकर्षण का केंद्र
राजभवन में संविधान पार्क निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यों के साथ ही मुख्य भवन के पास रेत से बनाई एक कलाकृति आकर्षण का विशेष केंद्र रही. आजादी के अमृत महोत्सव पर राजभवन में भारतीय संसद और संविधान की रेत से प्रतिकृति पुष्कर के कलाकार अजय रावत ने बनाई. संसद भवन और संविधान का अहसास कराती इस मोहक कलाकृति को रावत ने बेहद श्रम से सिरजा. संविधान के मूल ग्रन्थ और उद्देश्यिका को उन्होंने बालू रेत से उकेरते भारतीय गणतंत्र को जैसे राजभवन में जीवंत किया. राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेत से सिरजी इस कलाकृति की सराहना की.
इस मौके पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति प्रताप कृष्ण लोहरा, सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर शील धाबाई, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर, राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव जोगाराम, जेडीए आयुक्त गौरव गोयल सहित प्रशासनिक अधिकारी, राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.