Weather Forecast Today: प्रदेश में जमकर गिरे ओले, कुंभलगढ़ में बर्फ की चादर, अगले 24 घंटों के लिए इन जिलों में येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1119033

Weather Forecast Today: प्रदेश में जमकर गिरे ओले, कुंभलगढ़ में बर्फ की चादर, अगले 24 घंटों के लिए इन जिलों में येलो अलर्ट

उदयपुर, नागौर और राजसमंद समेत कई जिलों में बारिश हुई और कई इलाकों में तो ओले की सफेद चादर बिछ गई. बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में कमी आयी है और सर्दी ने जाते जाते एक बार फिर से दस्तक दे दी है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather Forecast Today: राजस्थान के उदयपुर, नागौर और राजसमंद समेत कई जिलों में बारिश हुई और कई इलाकों में तो ओले की सफेद चादर बिछ गई. बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में कमी आयी है और सर्दी ने जाते जाते एक बार फिर से दस्तक दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में आए इस बदलाव का असर टोंक, प्रतापगढ़, पाली, अजमेर और चित्तौड़गढ़ के साथ ही कई जिलों में देखने को मिला. कुंभलगढ़ में करीब 10 से 15 मिनट तक ओलावृष्टि होती रही वही राजधानी जयपुर में तेज बिजली कड़कने की साथ ही बारिश शुरू हो गयी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में इस बार खाली रहेंगे शराब के ठेके ! जानिए वजह

मौसम विभाग की मानें तो बारिश और ओलावृष्टि का दौर आज भी जारी रह सकता है. जयपुर,अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर और राजसमंद में येलो अलर्ट है वही बारिश के साथ ओले भी इन शहरों में गिर सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से पारा में बढ़ोत्तरी के बाद लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था. लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब तापमान में कमी की उम्मीद है मौसम विभाग की माने तो रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Astrology Remedies: कुंडली में इन तीन ग्रहों को कर लें मजबूत, जो चाहेंगे मिल जाएगा​ 

राजस्थान में हुई बारिश और ओलावृष्टि से जहां पारा लुढ़का है वहीं कई जिलों जैसे पाली, उदयपुर, राजसमंद और अजमेर में रबी की फसलों को नुकसान की आशंका है. बहरहाल बदले मौसम का राजस्थान के लोग मजा ले रहे हैं और आज भी कल जैसी ही बारिश की संभावना बनी हुई है.

Trending news