HC ने तलब की कोचिंग सेंटर्स, और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी सिस्टम की रिपोर्ट, कहा ये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1360473

HC ने तलब की कोचिंग सेंटर्स, और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी सिस्टम की रिपोर्ट, कहा ये

राजस्थान हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से चार सप्ताह में प्रदेश के मॉल कोचिंग सेंटर्स, मल्टीप्लेक्स और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी सिस्टम के संबंध में दिए निर्देशों की पालना रिपोर्ट मांगी है.

HC ने तलब की कोचिंग सेंटर्स, और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी सिस्टम की रिपोर्ट, कहा ये

Jaipur: राजस्थान हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से चार सप्ताह में प्रदेश के मॉल कोचिंग सेंटर्स, मल्टीप्लेक्स और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी सिस्टम के संबंध में दिए निर्देशों की पालना रिपोर्ट मांगी है. जस्टिस प्रकाश गुप्ता और जस्टिस अनूप ढंड की खंडपीठ ने यह आदेश कुणाल रावत की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने कहा कि जयपुर में बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के लिए सत्तर मीटर ऊंचा हाइड्रोलिक लेडर मंगवा लिया है और उसे नगर निगम को सुपुर्द किया जा चुका है. इस पर याचिकाकर्ता ने कहा कि आग केवल राजधानी में ही नहीं, बल्कि किसी भी शहर की इमारत में लग सकती है. राज्य सरकार ने अन्य शहरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है और ना ही फायरमैन के लिए कोई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया है.

अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनकर राज्य सरकार को मामले में दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पूर्व में राज्य सरकार को प्रदेशभर के मॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर्स व मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी सिस्टम के हालातों की जानकारी व इसका सर्वे करने का निर्देश दिया था.

जनहित याचिका में वर्ष 2018 में विद्याधर नगर के एक मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत का हवाला देते हुए कहा गया कि विभाग के कार्मिकों के पास पर्याप्त उपकरण, ड्रेस व जूते तक नहीं थे. जिससे वे समय पर आग पर काबू नहीं पाए. ऐसे में नगर निगम के पास बहुमंजिला इमारतों में लगी आग को बुझाने के लिए संसाधन और प्रशिक्षित कार्मिक उपलब्ध नहीं है. इसलिए प्रदेशभर में अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.

Reporter- Mahesh Pareek

ये भी पढ़ें- सड़क से सदन तक हल्लाबोल: BJP का गहलोत सरकार के खिलाफ पैदल मार्च, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

ये भी पढ़िए- नीमकाथाना: बलात्कार और पॉस्को मामले में पाटन पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Trending news