कैसा हो राजस्थान का बजट? आज होगा महामंथन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1044597

कैसा हो राजस्थान का बजट? आज होगा महामंथन

राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) का बजट कैसा हो इसके लिए महामंथन का दौर जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) का बजट कैसा हो इसके लिए महामंथन का दौर जारी है. आज सचिवालय में प्रदेशभर के उद्यमी और कारोबारी संगठनों के प्रतिनिधि अपना मांगपत्र सौंपेंगे. प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोड़ा (Akhil Arora) की अध्यक्षता में दोपहर साढ़े तीन बजे से अहम बैठक होगी. बैठक में 33 संगठनों को आमंत्रण दिया गया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग तेज, CM आवास के घेराव की चेतावनी

राजस्थान का बजट आकार लेने लगा है. राजस्थान सरकार एक तरफ जहां पुरानी बजट घोषणाओं के पूरा होने की रफ्तार को चैक रही है, वहीं नए बजट की तैयारियां भी परवान चढ़ रही है. प्रदेशभर के औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों को राज्य सरकार ने सचिवालय में आमंत्रित किया है. बैठक में ओद्योगिक संगठनों के सुझावों, प्रदेश में औद्योगिक विस्तार की संभावनाओं और कोरोना संक्रमण के बाद राजस्व और रोजगार को गति देने जैसे अहम बिंदुओं पर मंथन होना है.

पहली बार कृषि सेक्टर के लिए अलग से बजट होगा. ऐसे में खाद्य उत्पादन और कृषि सेक्टर्स से जुड़े विशेषज्ञों की राय को भी महत्व दिया जा रहा है. राजस्थान में अलग अलग जिलों में फूड पॉर्क, वेयरहाउसिंग प्रोजेक्टों, किसानों को रियायतों सहित विभिन्न मुद्दों पर आज चर्चा होगी. बजट पूर्व की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Trending news