नाबालिग को किडनैप कर कराया India Tour, क्राइम पेट्रोल से लिया आइडिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1194669

नाबालिग को किडनैप कर कराया India Tour, क्राइम पेट्रोल से लिया आइडिया

जमवारामगढ़ के रायसर थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से हुए नाबालिक बालिका के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

नाबालिग को किडनैप कर कराया India Tour, क्राइम पेट्रोल से लिया आइडिया

Jamwa Ramgarh: जयपुर के जमवारामगढ़ के रायसर थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से हुए नाबालिक बालिका के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने 27 अप्रैल को अपनी नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था, कि उसकी नाबालिक बेटी 27 अप्रैल को स्कूल में किताब जमा करवाने गई थी, उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. 

पुलिस ने नाबालिक बालिका के अपहरण का मामला दर्ज करते हुए एएसपी मुख्यालय धमेंद्र यादव और सीओ जमवारामगढ़ शिव कुमार भारद्वाज के निर्देशन में थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की. 

पुलिस ने साइबर तकनीकी की सहायता से नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर आरोपी दयाराम मीणा पुत्र भगवान सहाय मीणा निवासी दंताला मीणा को गिरफ्तार किया है. एसपी ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने पुलिस टीम के सदस्यों को पुरस्कार देने की घोषण की है. 

पुलिस को ऐसे किया गुमराह
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर संभावित जगहों पर दबिश दी. इस दौरान आरोपी पीड़िता को 27 अप्रैल से 9 मई तक ट्रेन में साथ लेकर आगरा, गुजरात, मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद सहित अन्य जगहों पर लेकर घूमता रहा. पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए रेलवे स्टेशन पर कुछ समय के लिए मोबाइल चालू करने के बाद बंद कर देता था. 

Reporter- Amit Yadav 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के लहसुन को गुजरात का सहारा, फैक्ट्री खुली तो होगा मुनाफा

Trending news