Jaipur में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की निर्मम हत्या, पहले गोली और फिर पत्थर से कुचला सिर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan991018

Jaipur में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की निर्मम हत्या, पहले गोली और फिर पत्थर से कुचला सिर

जयपुर के बनीपार्क (Bani Park) थाना इलाके में दिनदहाड़े गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर एक हिस्ट्रीशीटर (History-sheeter) की हत्या कर दी गई.

Jaipur में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की निर्मम हत्या, पहले गोली और फिर पत्थर से कुचला सिर

Jaipur: राजधानी के बनीपार्क (Bani Park) थाना इलाके में दिनदहाड़े गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर एक हिस्ट्रीशीटर (History-sheeter) की हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और वारदात की सूचना पर कमिश्नरेट के आला अधिकारी और कमिश्नरेट स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एफएसएल टीम और पुलिस ने पूरे घटनास्थल को सीज किया.

जयपुर के बनीपार्क इलाके में आज फायरिंग और हत्या की वारदात के बाद सनसनी फैल गयी. 2 स्कूटी पर सवार होकर छह बदमाश बनीपार्क थाना इलाके में राम मंदिर के पास स्थित सूत मील रेलवे फाटक पहुंचे. जहां रेलवे फाटक के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने एक अन्य साथी के साथ बैठकर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर अजय यादव चाय पी रहा था.

तभी बदमाशों ने गाड़ी में बैठे अजय यादव पर पहला फायर किया और गोली उसके कंधे के पास लगी. अजय यादव पर बदमाशों ने जब पहला फायर किया तो वह गाड़ी से निकलकर बदमाशों से बचने के लिए चाय की थड़ी की दूसरी तरफ भागा. जहां दूसरी स्कूटी पर सवार अन्य बदमाशों ने उस पर दूसरा फायर किया. इसके बाद बदमाश अजय यादव को पकड़कर चाय की थड़ी के पीछे लेकर गए जहां जमीन पर एक गड्ढे में उसका सिर पटक एक बड़े पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में पैरा खिलाड़ियों की पीड़ा, सरकार ने नौकरी तो दे दी, लेकिन अब खेलना मुश्किल.

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि अजय यादव की स्कूटी सवार बदमाशों ने फायरिंग करने के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने का काम कर रही है.

इसके साथ ही बदमाशों की तलाश में पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस हत्या की वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश मान कर चल रही है, वहीं बदमाशों ने मौके पर पांच राउंड फायर किए हैं और पुलिस ने कारतूस के खाली खोल घटनास्थल से बरामद किए हैं.

मृतक अजय यादव पिछले कई सालों से इसी जगह पर आकर बैठा करता था. चाय की थड़ी लगाने वाले दूकानदार ने बताया कि अजय यादव आज करीब 12 बजे चाय पीने के लिए आया था और उसके करीब आधे घंटे बाद स्कूटी पर सवार होकर आये 6 बदमाशों ने फायरिंग की और मौके से राम मंदिर की ओर फरार हो गये.

यह भी पढ़ें-हंगामेदार रही RCA की AGM मीटिंग, RS Nandu की तख्ती रही चर्चा का विषय.

घटना के बाद पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में नाकाबंदी करवा दी है. बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहे है. नाकाबंदी के दौरान लापरवाही बरतने पर विधायकपुरी थाने की चेतक के स्टॉफ को भी सस्पेड कर दिया गया. फिलहाल पुलिस की अलग अलग टीमे आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रयास कर रही है. वहीं मृतक की जिन लोगों से रंजिश थी उन्हे भी चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है.

Trending news