Gold Silver Price Update: दुर्गापूजा के अवसर पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1359879

Gold Silver Price Update: दुर्गापूजा के अवसर पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Update: जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव, सोना कीमतों में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही और सोना 24 कैरेट 50 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है.

सोना और चांदी

Jaipur: राजस्थान में एक बार फिर से सोना-चांदी की कीमतों में उछाल आया है. बता दें कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर बाजार के सकारात्मक संकेत नहीं मिलने के बावजूद कीमती धातुओं में आज उछाल रहा. घरेलू मांग में आए सुधार से सोना और चांदी आज तेजी पर रही. सोना कीमतों में कारोबारी सप्ताह की पहली तेजी रही. पिछले दो सप्ताह से सोना कीमतों में जारी कमजोरी का रूख भी आज की तेजी से टूटता नजर आया. 

जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव

सोना कीमतों में 200 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल
चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो की तेजी
सोना 24 कैरेट 50,900 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 48,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 41,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर
58 हजार रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

सोना कीमतों में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही. सोना 24 कैरेट 50 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है, वहीं सोना जेवराती भी आज की तेजी के साथ 48 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम से स्तर से नीचे रहा है. चांदी की चमक भी आज बढ़ती हुई नजर आई. चांदी आज 300 रुपए प्रति किलो की तेजी पर रही है.

विदेशी निवेशकों की दूरी, अमेरिकी फेडरल बैंक की आर्थिक नीतियों और अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव में कमी इस सप्ताह बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अमेरिकी फेडरल बैंक अगर अपनी समीक्षा में बैंक ब्याज दर बढ़ाता है, तो आने वाले दिनों में ब्याज का भार बढ़ना तय है. आज सोना कीमतों में सभी सेगमेंट में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी पर रहा.

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 50,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 48,700 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज तेजी रही, कीमतें आज 58 हजार रुपए प्रति किलो रही. चांदी जयपुर के बाजार में आज 300 रुपए प्रति किलो की तेजी पर रही.

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर

Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद

Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?

Trending news