Launch होगा आयकर विभाग का नया पोर्टल, 7 जून को नए फीचर्स के साथ होगी Launching
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan910155

Launch होगा आयकर विभाग का नया पोर्टल, 7 जून को नए फीचर्स के साथ होगी Launching

आयकर विभाग ने आयकर दाताओं को इसकी जानकारी डिजिटल माध्यम से देना शुरू कर दिया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: आयकर विभाग (Income tax department) का वेब पोर्टल (Web portal) अब नए रूप में होगा. 7 जून को इसकी रिलॉन्चिंग होगी. 

यह भी पढ़ें- Launch होगा आयकर विभाग का नया पोर्टल, 1 से 6 जून तक बंद रहेगा ई-फाइलिंग का का

आयकर विभाग ने आयकर दाताओं को इसकी जानकारी डिजिटल माध्यम से देना शुरू कर दिया है. वहीं, राजस्थान क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से भी आयकर संगठनों और चार्टर्डड अकाउंटेंट्स को वेब पोर्टल बंद रहने की जानकारी दी गई है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान: आयकर विभाग अब 'फेसलेस', रीजनल असेसमेंट सेंटर का किया गया गठन

विभाग का आईटी विंग इस पर काम कर रहा है. इसके तहत 1 से 6 जून तक ई-फाइलिंग का काम राजस्थान सहित देशभर में बंद रहेगा. वित्त मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्तों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं. फेसलेस स्कीम को अधिक प्रभावी बनाने के लिए जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं. 

सात जून को आयकर विवरण भरने के लिए एक नया पोर्टल ई-फाइलिंग 2.0 शुरू करेगा. आयकर विभाग के अनुसार इसे मोबाइल के जरिये इस्तेमाल करना आसान होगा और इस पर पहले से भरे आयकर विवरण, आईटीआर, आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. 

मुख्य बिंदु

  • आयकर विभाग का नया पोर्टल होगा लांच
  • 7 जून को नए फीचर्स के साथ पोर्टल की लांचिंग
  • 1 से 6 जून तक ई फाइलिंग का काम रहेगा बंद
  • अधिकारी 10 जून के बाद करेंगे आयकर से जुड़ी सुनवाई
  • आयकरदाताओं को भेजी गई डिजिटल सूचना
  • फेसलेस स्कीम सहित अन्य योजनाओं को डिजिटल मजबूती देने की कवायद

 

Trending news