रेहाना रियाज ने सवाल खड़ा किया की राजस्थान में ही महिला अत्याचार क्यों नजर आता है, अन्य प्रदेशों में भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, जिनकी तुलना में राजस्थान में कम अपराध होते हैं. फिर भी बार-बार राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और अध्यक्ष राजस्थान का ही दौरा क्यों करते हैं.
Trending Photos
Jaipur: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के दौसा दौरे और गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है.
वारदात के 5 दिन बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के दौरा में पीड़ित परिवार से मिलने के मामले में रेहाना रियाज ने कहा कि रेखा शर्मा मात्र जयपुर घूमने के लिए आई थी, इसी के साथ ही उन्होंने दौसा जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
रेहाना रियाज ने सवाल खड़ा किया की राजस्थान में ही महिला अत्याचार क्यों नजर आता है, अन्य प्रदेशों में भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, जिनकी तुलना में राजस्थान में कम अपराध होते हैं. फिर भी बार-बार राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और अध्यक्ष राजस्थान का ही दौरा क्यों करते हैं.
घटना के इतने दिन बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के दौरा करने को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उदयपुर में जनसुनवाई पहले से ही तय थी, इस कारण से वो उदयपुर थी, फिर जयपुर आते ही पीड़ित परिवार के घर जाकर मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया.
मामले में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने दौसा पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी भी तुरंत की. इसी के साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि 1 महीने के अंदर पीड़ित परिवार को न्याय मिले और आरोपियों को सजा होनी चाहिए.
रेहाना रियाज ने कहा रात को दाह संस्कार करने का मुख्य कारण यही था कि बॉडी डी कंपोस्ट हो रही थी, परिजनों के सामूहिक निर्णय के बाद ही रात को दाह संस्कार किया गया. उन्होंने कहा राजस्थान में पीड़ित परिवार के साथ हमेशा से न्याय होता आया है, और आगे भी न्याय होगा.
रिपोर्टर- अनूप शर्मा
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में नहीं बन रही बात तो थामें 'आप' का हाथ: विनय मिश्रा