Jagat Singh ने थामा BJP का दामन, कामां और लक्ष्मणगढ़ से रह चुके हैं विधायक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan964888

Jagat Singh ने थामा BJP का दामन, कामां और लक्ष्मणगढ़ से रह चुके हैं विधायक

पूर्व विधायक जगत सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सतीश पूनिया और गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में जगत सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की है. 

जगत सिंह कामां और लक्ष्मणगढ़ से विधायक रह चुके हैं.

Jaipur : पूर्व विधायक जगत सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सतीश पूनिया (Satish Poonia) और गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की मौजूदगी में जगत सिंह ने बीजेपी ज्वाइन की है. जगत सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र हैं. 

यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन ट्रेनों में जल्द शुरू होगी मासिक सीजन टिकट सुविधा
 
जगत सिंह (Jagat Singh) कामां और लक्ष्मणगढ़ से विधायक रह चुके हैं. वे पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेताओं के संपर्क में थे. भाजपा को उम्मीद है कि जगत सिंह के जुड़ने से भरतपुर (Bharatpur) में उनका आधार मजबूत होगा. अभी पूरे जिले में BJP की एक भी सीट नहीं है. जगत सिंह पहले कांग्रेस फिर BJP और बसपा में आजमा रह चुके हैं. 

गत 2018 का विधानसभा चुनाव जगत सिंह ने बसपा के टिकट पर था लड़ा था, लेकिन हार गए थे. अब वे वापस सक्रिय हो गए हैं. जगत सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नटवर सिंह (Natwar Singh) के पुत्र हैं. एक समय नटवर सिंह की कांग्रेस में तूती बोला करती थी. बाद में एक घोटाले में उनके पुत्र का नाम सामने आने पर उन्होंने पार्टी आलाकमान को चुनौती दे दी थी उसके बाद से उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

यह भी पढ़ें : एक साथ तीन बच्चों की अर्थियां देखकर दहला मां का दिल, कुएं में लगा दी छलांग

Trending news