Jaipur: Petrol के दामों में लगी आग, 29 पैसे महंगा होकर पहुंचा 104.17 रुपये प्रति लीटर
Advertisement

Jaipur: Petrol के दामों में लगी आग, 29 पैसे महंगा होकर पहुंचा 104.17 रुपये प्रति लीटर

राजधानी जयपुर (Jaipur) में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 104.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 97.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे महंगा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में लगी आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं.

यह भी पढे़ं- Petrol-Diesel की कीमतों ने लगाई जनता की जेब में आग, सरकारें कर रहीं कमाई!

राजधानी जयपुर (Jaipur) में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 104.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 97.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे महंगा है.

यह भी पढे़ं- Petrol-Diesel की कीमतों को लेकर CM Gehlot ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले...

पिछले दो महीने से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने के कारण इनके दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई लेकिन 2 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही इनके दाम फिर बढ़ने लगे हैं. पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइज पर जो अभी 32 रुपये के करीब है. 

इस पर केंद्र सरकार 33 रुपये एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. इसके बाद राज्य सरकारें इस पर अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं, जिसके बाद इनका दाम बेस प्राइज से 3 गुना तक बढ़ गया है. ऐसे में बिना टैक्स में राहत दिए पेट्रोल के दाम कम कर पाना मुमकिन नहीं है.

 

Trending news