प्राचीनतम शिवालयों में सम्मलित ताड़केश्वर महोदव (Tarkeshwar Mahadev) और झारखंड महादेव (Jharkhand Mahadev) में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
Trending Photos
Jaipur: भगवान शिव के दर्शन मात्र पाने की इच्छा लिए भक्तों की कतार आज तड़के से ही शिवालयों के बाहर लगने लग गई. भक्तों के साथ भगवान इंद्रदेव ने अपनी बारिश की बूंदों से भोलेनाथ का अभिषेक किया.
रविवार के साथ शुरू और रविवार को ही सावन का समापन हुआ. सावन के अंतिम दिन शिव भक्त बाबा भोले की पूजा-अर्चना के लिए शहर के प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, दिया यह बड़ा संदेश
जयपुर (Jaipur) के प्राचीनतम शिवालयों में सम्मलित ताड़केश्वर महोदव (Tarkeshwar Mahadev) और झारखंड महादेव (Jharkhand Mahadev) में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए भक्तों में होड़ सी मची रही.
भगवान शिव का दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक, गन्ने के रस, दूध, दही से अभिषेक किया गया. साथ में सावन के अंतिम दिन इंद्रदेव भी मेहरबान रहे.