Jaipur news: शादी समारोह को देखते हुए प्रदेश में बड़े पैमाने पर नकली दूध, नकली मावा और नकली तेल बड़े पैमाने पर खापाया जा रहा है.कार्रवाई करते हुए नकली घी से भरी हुई पिकअप पकड़ी.आरोपी नकली घी को असली देसी घी बता सप्लाई कर रहे थे.
Trending Photos
Jaipur news: शादी समारोह को देखते हुए प्रदेश में बड़े पैमाने पर नकली दूध, नकली मावा और नकली तेल बड़े पैमाने पर खापाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला नागौर जिले में देखने को मिला, जहां पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने जायल क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए नकली घी से भरी हुई पिकअप पकड़ी.आरोपी नकली घी को असली देसी घी बता सप्लाई कर रहे थे.
बोलेरो गाड़ी से की जा रही थी सप्लाई
क्राइम ब्रांच टीम ने सप्लायर हजारी लाल को डिटेन कर बोलेरो गाड़ी में रखे 30 टीन से 450 लीटर नकली घी बरामद किया. अजमेर से भेजी गई टीम ने जायल कस्बे में यह कार्रवाई की. हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, कुलदीप सिंह व सुरेश की टीम को मुखबिर से नकली घी की सप्लाई होने की जानकारी मिली. सूचना को विकसित कर बोलेरो गाड़ी से घी बेचने आये हजारी लाल जाट को डिटेन किया गया. जिसने प्रारंभिक पूछताछ में घी नकली होना बताया. मौके पर थाना जायल एवं फूड डिपार्मेंट की टीम को बुलाया गया.
असली घी के पैसे में नकली घी
जांच पड़ताल में सामने आया की घी की डिलीवरी लेने आए व्यक्ति ने आरोपी के विरुद्ध थाना जायल पर एक परिवाद दिया था. जिसमें बताया कि उसके परिवार में देवउठनी ग्यारस 23 नवम्बर को शादी होने के कारण उन्होंने हजारी लाल को देशी घी का ऑर्डर दिया था. असली घी के पैसे लेकर आरोपी उसे नकली घी थमा रहा था. विभाग के ऑफिसर द्वारा घी के सैंपल लिए गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में घी नकली पाया गया है. जब्त किये गए 30 पीपों पर किसी कम्पनी का लेबल नहीं लगा हुआ है.
सादा पीपों में घी भर कर आरोपी डिलवरी देने आया था. फिलहाल जायल थाना पुलिस की टीम और फ़ूड डिपार्टमेंट की टीम अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: बाबा श्याम के जन्मोत्सव को लेकर DYSP ने ली बैठक, आचार संहिता की पालना की दी हिदायत