जयपुर में शराब दुकानों को लेकर एक बार फिर सियासत तेज, कांग्रेस विधायक रफीक खान का आरोप- बंधी ले रहे बालमुकुंदाचार्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2061592

जयपुर में शराब दुकानों को लेकर एक बार फिर सियासत तेज, कांग्रेस विधायक रफीक खान का आरोप- बंधी ले रहे बालमुकुंदाचार्य

Jaipur Congress MLA Rafiq Khan allegation: राजस्थान के आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा कि बालमुकुंद आचार्य द्वारा शराब की दुकानों को बंद करवाने के पीछे मंथली बंधी का खेल है. उन्होंने आरोप लगाया कि बालमुकुंद आचार्य शराब ठेकेदारों से बंधी ले रहे हैं.

जयपुर में शराब दुकानों को लेकर एक बार फिर सियासत तेज, कांग्रेस विधायक रफीक खान का आरोप- बंधी ले रहे बालमुकुंदाचार्य

Jaipur Congress MLA Rafiq Khan big allegation on Balmukundacharya : राजधानी जयपुर में शराब और मीट की दुकान को हटाने की मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है. नगर निगम की कार्रवाई को विरोध करते हुए कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर नये अंदाज में हमला बोलकर सियायत तेज कर दी है.

जयपुर में मीट की दुकान को लेकर एक बार फिर सियासत तेज

रफीक खान ने कहा कि बालमुकुंद आचार्य द्वारा शराब की दुकानों को बंद करवाने के पीछे मंथली बंधी का खेल है. उन्होंने आरोप लगाया कि बालमुकुंद आचार्य शराब ठेकेदारों से बंधी ले रहे हैं.

रफीक खान बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर लगाये गंभीर आरोप

कांग्रेस विधायक रफीक खान की ओर से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य पर शराब की दुकानों से बंधी लेने के आरोपों पर बालमुकुंदाचार्य ने पलटवार किया है. विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि ये डिलीट सरकार के विधायक हैं.

बालमुकुंद आचार्य ने किया पलटवार

5 साल इन्होंने कोई काम किया नहीं और अवैध अतिक्रमण के काम रूक गए तो अब उटपटांग बोल रहे हैं. हम सच्चाई सामने लाएंगे. इनके काले धंधे सबके सामने लाएंगे. ये सब राम के विरोधी है.

बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि ये भारत के विरोधी हैं. ऐसे लोगों को बांग्लादेश क्या बंगाल की खाड़ी में चला जाना चाहिए. अब जगह बची ही कहां है. ये भारत के नहीं होकर इटली के हैं. ये भारत की विरोध की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में नए विधायकों की लगेगी पाठशाला, ओम बिरला सीखाएंगे 73 New MLA को संसदीय नियम

बता दें कि राजस्थान में विधायक चुने जाने के एक दिन बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र में घूम-घूमकर मांसाहारी भोजन बेचने वाली दुकानें बंद कराने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने निर्देश जारी किए थे. फोन पर निगम के अधिकारियों को उन्होंने सख्त निर्देश देते नदर आए थे. 

Trending news