Jaipur जिला प्रमुख चुनाव क्रॉस वोटिंग मामला, वेद प्रकाश सोलंकी ने राहुल गांधी को लिखा पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan984226

Jaipur जिला प्रमुख चुनाव क्रॉस वोटिंग मामला, वेद प्रकाश सोलंकी ने राहुल गांधी को लिखा पत्र

वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि पंचायत समिति चाकसू में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय था. हमारे पास कांग्रेस के 7 सदस्य व आर.एल. पी. का एक सदस्य आ गया था.

वेद प्रकाश सोलंकी ने चार सदस्यों के साथ 5 सितंबर को गोविंद राम मेघवाल से मुलाकात की थी.

Jaipur: जिला प्रमुख चुनाव क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) मामला में कांग्रेस के चाकसू के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने जिला प्रमुख चुनाव को लेकर विस्तार से ब्यौरा दिया है. वेद प्रकाश सोलंकी ने चुनाव में कांग्रेस के उपाध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) के लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.

इतना ही नहीं, कई कांग्रेस नेताओं की भाजपा से मिलीभगत की जांच करवा कर कार्रवाई की मांग भी की है. सोलंकी का कहना है कि पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के निर्देशों के बावजूद गोविंद राम मेघवाल समय रहते कांग्रेस के सदस्यों की बाड़ेबंदी नहीं कर पाए. 

यह भी पढे़ं- जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में PCC ने भेजी आलाकमान को रिपोर्ट, अपना पक्ष रखने के लिए वेद प्रकाश सोलंकी भी पहुंचे दिल्ली

 

वेद प्रकाश सोलंकी ने लिखी ये बातें
वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि पंचायत समिति चाकसू में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय था. हमारे पास कांग्रेस के 7 सदस्य व आर.एल. पी. का एक सदस्य आ गया था. पत्र में महिला कांग्रेस की नेता कविता गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगा राम मीणा पर आरोप लगाए. कांग्रेस की एक सदस्य एक निर्दलीय सदस्य को भाजपा की बाड़ेबंदी में दोनों नेता पहुंचे. भाजपा की बाड़ाबन्दी में पुष्कर स्थित जगत पैलेस होटल में नेता पहुंचे. पुष्कर में भाजपा की बाडाबन्दी में यह सब कुछ तय हुआ, जिसके बाद चाकसू में भाजपा का प्रधान और जयपुर में भाजपा जिला प्रमुख बना.

पत्र में वेद प्रकाश सोलंकी ने यह भी जानकारी दी है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से मुलाकात की थी. डोटासर ने प्रभारी गोविन्द राम मेघवाल को कांग्रेस के उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी करने के लिए कहा लेकिन रिसॉर्ट बुक होने के बावजूद समय पर बाड़ेबंदी नहीं हो पाई. 

गोविंद राम मेघवाल से की थी मुलाकात
वेद प्रकाश सोलंकी ने चार सदस्यों के साथ 5 सितंबर को गोविंद राम मेघवाल से मुलाकात की थी. गोविंद राम मेघवाल के घर पर पूर्व विधायक गंगा सहाय शर्मा. बागड़ा समाज के सदस्यों के साथ रमा चोपड़ा के पति मोती चोपड़ा भी  मौजूद रही. गोविन्दराम मेघवाल ने उन लोगों को बाडाबंदी और अन्य व्यवस्थाएं संभालने के कहा. मोती चौपड़ा वहां से चले गये और अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया. उसके बाद मेरी उनसे कोई बात नहीं हो पायी. 

जिला प्रमुख प्रत्याशी का चयन बाड़ाबंदी से पूर्व ही होने के कारण रमा चोपड़ा और जैकी टाटीवाल कांग्रेस की बाड़ाबंदी में नहीं पहुंचे. डोटासरा के आदेशों के बावजूद भी मेघवाल ने कांग्रेस के उम्मीदवारों की समय से बाड़ाबंदी नहीं की. भाजपा ने मतदान होते ही बांदाबंदी कर ली थी. 

प्रकरण में जांच करवाने की मांग
पत्र में वेद प्रकाश सोलंकी ने माना कि उनकी और बाबूलाल नागर की अनुशंसा पर जैकी टटवाल और रमा चोपड़ा को टिकट दी गई थी. वेद प्रकाश सोलंकी ने प्रकरण में जांच करवाने की मांग की है. पुष्कर की भाजपा की बाड़ाबंदी में भाजपा के नेताओं में शामिल कांग्रेस के नेताओं की जांच करवाने की मांग की है. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कविता गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा और पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा की विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी मांग की. प्रभारी गोविन्दराम मेघवाल के चुनाव प्रबन्धन में लापरवाही बरतने के प्रकरण की भी जांच करवाने की मांग की.

 

Trending news